बिग बॉस 18 के इस कंटेस्टेंट की खुली किस्मत! विक्रांत मैसी के बाहर होने के बाद  रणवीर सिंह की 'डॉन 3' में बनेगा विलेन?

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद करणवीर मेहरा को नए प्रोजेक्ट्स को लेकर खबरें सामने आई हैं. वहीं कहा जा रहा है कि उन्हें डॉन 3 में विलेन के रोल के लिए लिया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
karan veer Mehra can become villain in don 3: डॉन 3 में होगा बिग बॉस 18 का विजेता
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा को मशहूर निर्माता कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर देखा गया. खबर है कि करण को आने वाली फिल्म 'डॉन 3' में खलनायक की भूमिका में लेने के लिए विचार किया जा रहा है. यह रोल पहले विक्रांत मैसी निभाने वाले थे, लेकिन उनके फिल्म से बाहर होने के बाद यह मौका करण को मिल सकता है. इंडस्ट्री के एक करीबी सूत्र ने बताया, "हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हाल ही में फिल्म 'सिला' से उनका फर्स्ट लुक सामने आया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. ऐसे में उन्हें 'डॉन 3' में विलेन रोल के लिए अप्रोच किया जा सकता है."

फरहान अख्तर निर्देशित 'डॉन 3' इस लोकप्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इस फिल्म के रिलीज की संभावना दिसंबर 2026 तक है. यह फ्रैंचाइजी 1978 में बनी अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'डॉन' से शुरू हुई थी. इसके बाद 2011 में इसके रीमेक 'डॉन: द चेज़ बिगिन्स' में शाहरुख खान लीड एक्टर के तौर पर नजर आए.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो करण वर्तमान में 'मैरी कॉम' और 'सरबजीत' जैसी दमदार फिल्मों के लिए मशहूर डायरेक्टर उमंग कुमार निर्देशित 'सिला' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वह 'जहराक' नाम के विलेन का खतरनाक किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement

करण वीर ने सोशल मीडिया पर अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसमें वह खून से लथपथ, लंबे उलझे बाल और हाथ में तलवार लिए नजर आए. इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'खुद ही खुदा, खुद ही इंसाफ!'

Advertisement

इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सादिया खतीब भी अहम भूमिकाओं में हैं. बता दें कि सादिया फिल्म 'रक्षा बंधन' में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म में अक्षय की बहन की भूमिका निभाई थी. 'सिला' को जी स्टूडियोज की ओर से दिखाया जायेगा. इसे ब्लू लोटस पिक्चर्स और स्टार्क एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है. साथ ही इनोवेशन्स इंडिया भी इस फिल्म में जुड़ा है. 'डॉन 3' में करण वीर मेहरा की एंट्री दर्शकों के लिए एक नया रोमांच लेकर आ सकती है. फैंस फिल्म से जुड़ी आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi पर EC का सख्त एक्शन, शकुन रानी के दो बार वोटिंग दावे पर Notice, फर्जी दस्तावेज़ का आरोप
Topics mentioned in this article