Bigg Boss 18 Winner: अगर आज हो जाए बिग बॉस 18 का फिनाले तो ना विवियन ना ही करणवीर, यह कंटेस्टेंट होगा विनर

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 का विनर कौन होगा? हर किसी की जुबान पर बिग बॉस के फिनाले से पहले यही सवाल रहता है. जानिये यह दिलचस्प नतीजा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Winner: विवियन या करण वीर नहीं ये हो सकता है बिग बॉस 18 विनर
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Winner: बिग बॉस 18 में लगातार समीकरण बदल रहे हैं. कभी दोस्त रहे अब दुश्मन बनते नजर आ रहे हैं तो कभी दुश्मन रहे अब दोस्त बनते नजर आ रहे हैं. नए ग्रुप बन रहे हैं और नए समीकरण गढ़े जा रहे हैं. अब विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का ग्रुप टूटता नजर आ रहा है. ईशा और अविनाश अब विवियन के खिलाफ होते जा रहे हैं जबकि वहीं करण वीर मेहरा को घर का सबसे मजबूत प्लेयर बताया जा रहा है. फराह खान ने वीकेंड का वार होस्ट करने के दौरान दो एपिसोड में सैकड़ों बार सिर्फ करण वीर का नाम लिया और शो देखते हुए ऐसा लगा कि वह एक फैन के तौर पर शो में आई हैं. वहीं ऑरमैक्स ने कुछ दिन पहले बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट की जो लिस्ट जारी की उसके मुताबिक बिग बॉस 18 का विनर एक चौंकाने वाला नाम हो सकता है.

ऑरमैक्स ने बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जारी की थी. इसमें पांच कंटेस्टेंट थे. अगर इस लिस्ट के मुताबिक आज बिग बॉस 18 फिनाले हो जाए तो विनर ना तो विवियन डीसेना होंगे और ना ही करणवीर मेहरा. बल्कि जीत का सेहरा रजत दलाल के सिर बंध सकता है. ऑरमैक्स की विनर लिस्ट तो कुछ ऐसा ही इशारा करती है.

ऑरमैक्स की बिग बॉस 18 की पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में पहले नंबर पर रजत दलाल, दूसरे पर विवियन डीसेना, तीसरे पर करण वीर मेहरा, चौथे पर अविनाश मिश्रा और पांचवें पर चाहत पांडेय का नाम है. इस तरह बिग बॉस 18 का फिनाले आज होता है तो रजत दलाल इस शो के विनर होते. बेशक यह तो पॉपुलैरिटी लिस्ट है, लेकिन फिनाले अभी बाकी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हो रही मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर | Naxalites