ज्यादा लंबा नहीं चलेगा बिग बॉस 18, इस वजह से शो को जल्दी खत्म करने का लिया फैसला ?

बिग बॉस 18 से जुड़ी एक अलग ही खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि मेकर्स इस सीजन को जल्दी वाइंड अप कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 18 से जुड़ी बड़ी खबर,सीजन को जल्दी खत्म करने की तैयारी में मेकर्स
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18: बिग बॉस शो के फैन्स हर साल इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं. कौन से कंटेस्टेंट जाएंगे. कौन शो का पारा हाई करेगा और कौन शो में सुस्त नजर आएगा. इस पर उनकी नजरें जमी रहती हैं. कंटेस्टेंट अपने एटीट्यूड से और बिग बॉस अपने टास्क से घर के माहौल को दिलचस्प बनाए रखते हैं. जिसकी वजह से पिछले कुछ सालों से ऐसा हो रहा है कि शो की ड्यूरेशन को तयशुदा ड्यूरेशन से ज्यादा बढ़ाया जा रहा है. इसका फैसला मेकर्स तब लेते हैं जब शो उम्मीद से ज्यादा हिट हो रहा हो. लेकिन बिग बॉस 18 से जुड़ी एक अलग ही खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि मेकर्स इस सीजन को जल्दी वाइंड अप कर सकते हैं.

क्यों जल्दी खत्म हो सकता है शो?

असल में बिग बॉस की टीआरपी ये तय करती है कि ये शो कितना लंबा चलेगा. एक ड्यूरेशन शो शुरू होने से पहले ही तय कर ली जाती है. उसके बाद एक्सटेंशन मिलेगा या नहीं, इस पर फैसला होता है. इस बार अटकलें हैं कि शो जल्दी वाइंड अप हो सकता है. इसकी वजह बताई जा रही है शो की टीआरपी. कंटेस्टेंट अपनी तरफ से काफी शानदार गेम खेल रहे हैं. लेकिन टीआरपी में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा है. जिसके चलते अब ये माना जा रहा है कि इस शो को नियत समय पर ही खत्म करने का फैसला लिया जा सकता है. हालांकि इससे जुड़ी कोई पुष्टि अभी नहीं की गई है.

हो चुकी है वाइल्ड कार्ड एंट्री

शो में हाल ही में दो लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. जिसमें से एक हैं कशिका कपूर और दूसरे हैं दिग्विजय सिंह राठी. दोनों ने आते ही शो में जबरदस्त तड़का लगाना शुरू कर दिया है. कशिका कपूर ने जहां अपोजिट टीम ज्वाइन कर विवियन डिसूजा को अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. वहीं दिग्विजय सिंह राठी सोलो गेम खेल रहे हैं और अपने डिसिजन पर अड़कर आगे बढ़ रहे हैं. उनकी और अविनाश मिश्रा की तकरार भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi में वैश्विक शांतिदूत बनने के सभी गुण: Former Norwegian minister Erik Solheim