बिग बॉस 18 के ये हैं भारत की जनता के फेवरेट टॉप 5 कंटेस्टेंट, लिस्ट में नहीं अविनाश मिश्रा-ईशा सिंह, नाम सुन फैंस को लगा झटका

Bigg Boss 18 Top 5: बिग बॉस 18 के टॉप 5 कंटेस्टेंट की इस हफ्ते की लिस्ट आ गई है, जिसमें अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह और चुम दरंग गायब नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Most Popular Top 5 Contestant: बिग बॉस 18 के ये हैं टॉप 5 कंटेस्टेंट!
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Top 5: बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को होने वाला है. इसका खुलासा लेटेस्ट वीकेंड का वार के एपिसोड में हुआ. जहां सलमान खान ने बताया कि फिनाले में दो हफ्ते बाकी हैं. तो वहीं बतौर गेस्ट पहुंचे गेम चेंजर एक्टर राम चरण ने तारीख का खुलासा करते हुए 19 जनवरी की डेट बताई. इसके साथ ही अब फिनाले में कौन पहुंचता है. इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर शुरू हो गई है. जहां फैंस के लिए करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना का टॉप 5 में आना पक्का है तो वहीं अविनाश मिश्रा के लिस्ट में आने की बात कही जा रही है. लेकिन हाल ही में ऑरमैक्स द्वारा भारत के 5 सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट की लिस्ट में उलटफेर देखने को मिला है. 

ऑरमैक्स के एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें बिग बॉस 18 के वो कैरेक्टर, जिन्हें भारत पसंद करता है, टॉप 5 सबसे लोकप्रिय #BiggBoss18 कंटेस्टेंट की लिस्ट. यह (28 दिसंबर से 3 जनवरी) के बीच की है. इसके अनुसार, पहले नंबर पर रजत दलाल, दूसरे पर विवियन डिसेना, तीसरे पर करणवीर मेहरा, चौथे पर शिल्पा शिरोड़कर और पांचवे पर चाहत पांडे हैं. 

जबकि अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरंग इस लिस्ट से गायब नजर आ रहे हैं. हालांकि फिनाले आते आते इस लिस्ट में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है. लेकिन इस पोस्ट को देखते ही एक्स यूजर्स ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, सब ठीक है बस शिल्पा की जगह चुम हो अगर टॉप 5 में. मेरे भी टॉप 5 प्रिडिक्शन यही होगी. चाहत पांडे को टॉप 3 में होना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, करण को नंबर वन होना चाहिए। 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दरोगा ने ली 2 लाख रिश्वत फिर Yogi ने क्या किया? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | UP News