Bigg Boss 18: शहजादा धामी ने एक्ट्रेस चुम दरंग की पहचान पर उठा दिया सवाल, बोले वो भारतीय नहीं

Bigg Boss 18 Update: पहले ही दिन चुम दरंग से भिड़े शहजादा धामी. एक्ट्रेस के भारतीय होने पर उठा दिए सवाल.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 Update
Social Media
नई दिल्ली:

'बधाई दो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी चुम दारंग रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में शहजादा धामी के साथ भिड़ती नजर आईं. यह सब तब शुरू हुआ जब शहजादा ने कमेंट किया कि अरुणाचल प्रदेश की रहने वाले चुम भारतीय नहीं हैं. शो में चुम को नाराज होते हुए और एक्टर पर भड़कते हुए देखा गया. शो में कदम रखने से पहले चुम ने आईएएनएस से बात की और बताया कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें समझें और जानें वो वह कहां से आई हैं. उन्होंने कहा, "बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसे लोग देखते हैं. यह एक बहुत बड़ा शो है."

एक्ट्रेस ने कहा कि यह लोगों को उनके और उनके होम स्टेट अरुणाचल प्रदेश के बारे में समझाने का एक शानदार तरीका होगा. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा, अगर वे मुझे शो में देखेंगे तो वे मेरे बारे में और जानना चाहेंगे. मेरा मकसद लोगों को यह समझाना था कि पूर्व में अरुणाचल प्रदेश नाम की एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां भारत में सूर्य सबसे पहले उगता है. मैं चाहती थी कि वे यह जानें. यही मेरा मकसद था कि लोग मेरे और मेरे गृह राज्य के बारे में ज्यादा जान सकें."

फिटनेस इन्फ्लुएंसर रजत दलाल अपनी एग्रेसिवनेस और विवादों के चलते सुर्खियों में हैं जिसने शो में पहले ही हलचल मचा दी है. रजत इस सीजन के मुख्य संकटमोचक के रूप में उभर रहे हैं क्योंकि उनके और राजनेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के बीच तनाव बढ़ रहा है. इस सारी गहमागहमी और ड्रामे के बीच केवल एक राहत की बात है - गढ़राज, जिन्हें फिलहाल सलमान खान के इस शो का स्टार कहा जा सकता है.

अपने चुलबुले स्वभाव के लिए मशहूर कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन दिनभर गढ़राज को लाड़-प्यार करती हैं. वह चार पैरों वाले जानवर के सोने के शेड्यूल को लेकर चिंतित दिखती हैं और उसे टॉयलेट-ट्रेन करने की भी कोशिश करती हैं.

Featured Video Of The Day
Gold Price Explosion 2025: पहली बार Gold की कीमत $4,000 प्रति ounce के पार। जानें क्यों बढ़ रहीं हैं कीमतें? | Gold Price Record Explained 2025