Bigg Boss Update: 26 दिन में घर से बाहर हुए शहजादा धामी, इन दो टीवी स्टार्स की हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री

Bigg Boss 18 में इस हफ्ते एक टीवी एक्टर बाहर हुआ तो दो स्टार्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ट्रॉफी के दावे करने वाला टीवी एक्टर बिग बॉस से बाहर
नई दिल्ली:

2 नवंबर की रात बिग बॉस 18 के फैन्स के लिए शनिवार का वार था. जैसा कि शो के दर्शकों को पता होगा यह वीकेंड का वार का वह डरावना दिन है जब एक घर का सदस्य अलविदा कहता है. इस बार शहजादा धामी को शो से बेदखल कर दिया गया. इसके अलावा यह भी कनफर्म हो गया कि रवि किशन रविवार को रवि भैया के साथ हाय दैय्या नाम का एक स्पेशल सेगमेंट लाकर शो को को-होस्ट करेंगे. एपिसोड की शुरुआत हमेशा की तरह आतिशबाजी से हुई जिसमें विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा आपस में भिड़ गए. यह एक गेम की वजह से था जिसे होस्ट सलमान खान ने पेश किया था. इसमें कंटेस्टेंट उन कंटेस्टेंट के नाम वाली गुड़िया फेंकेंगे जिन्हें वे घर से बाहर करना चाहते हैं.

एक और गेम ने चाहत पांडे और एलिस कौशिक के बीच टकराव पैदा कर दिया जब बाद में कहा गया कि चाहत इस्तेमाल करने के बाद वॉशरूम को गंदा छोड़ देती हैं. एपिसोड का एंड शहजादा धामी के रियलिटी शो से बेदखल होने के साथ हुआ. यह उनकी दोस्त एक्ट्रेस नायरा बनर्जी के घर से बेघर होने के ठीक एक हफ्ते बाद हुआ है.

कल के एपिसोड में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बिग बॉस सीजन 18 में एंट्री ली. उनके बीच शुरू से ही मनमुटाव देखने को मिला और शो में उनका सफर देखना दिलचस्प होगा. इसके अलावा रवि किशन भी अब हर रविवार को अपना सेगमेंट लाएंगे. शो के पहले सीजन का हिस्सा रहे किशन ने भी एक बयान में कहा, "कुछ लोग इस घर से बहुत चर्चा में आते हैं और कुछ इस शो के बाद अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ बहानेबाजी करते रहते हैं. मेरी एक लाइन इस बिग बॉस के घर में ही बहुत मशहूर हुई- 'जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा.' अब मैं कई लोगों के असली चेहरे उजागर करूंगा. मैं कुछ लोगों को उनकी नींद से जगाऊंगा जबकि दूसरों के बीच अफेयर को बढ़ावा देने की कोशिश करूंगा. मैं शो में सच्चाई बताने के लिए आ रहा हूं."

Featured Video Of The Day
SBSP विधायक Abbas Ansari को Allahabad High Court से मिली बड़ी राहत, सजा पर लगी रोक | Breaking News