Bigg Boss 18: इस कंटेस्टेंट ने शिल्पा शिरोडकर को दे डाली गाली, लगाया घर का माहौल जहरीला करने का आरोप

Bigg Boss 18 में हर दिन बहुत से हंगामे होते ही रहते हैं. हाल के एपिसोड में गर्मागर्मी इतनी बढ़ गई कि शहजादा धामी ने शिल्पा शिरोडकर को गाली तक देदी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18: शहजादा धामी ने शिल्पा शिरोडकर को दी गाली
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 में ड्रामा कभी खत्म नहीं होता. हर नया दिन रियलिटी शो के अंदर एक नया विवाद लेकर आता है. हाल ही के एपिसोड में कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन के साथ बातचीत के दौरान शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर पर चिल्ला चिल्ली करने लगे. इतना ही नहीं उन्होंने शिल्पा को टॉक्सिक तक कह दिया. एपिसोड में कंटेस्टेंट शहजादा धामी और श्रुतिका अर्जुन ने घर के अंदर बदलते रिश्तों पर चर्चा की. बातचीत ने तब तीखा मोड़ ले लिया जब शहजादा ने शिल्पा शिरोडकर को 'कमिनी' और 'टॉक्सिक' कहा. धामी ने श्रुतिका से यह भी पूछा कि क्या उन्हें भी लगता है कि बिग बॉस का घर दिन-ब-दिन जहरीला होता जा रहा है. इस पर उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि जो लोग कभी दोस्त लगते थे वे अब दुश्मन बन गए हैं. इसी तरह की बात को दोहराते हुए शहजादा ने कहा कि जो लोग दुश्मन लगते थे, वे अब दुश्मन नहीं लगते, जबकि जो लोग करीबी थे, वे अब दुश्मन लगते हैं.

श्रुतिका, शिल्पा से इसलिए भी नाराज थीं क्योंकि एक्ट्रेस ने उन्हें वीकेंड का वार के हालिया एपिसोड के दौरान चुप रहने के लिए कहा था. इससे पहले शहजादा धामी का कंटेस्टेंट चुम दरंग के साथ झगड़ा हुआ था. बिग बॉस 18 के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें शहजादा धामी को एक खाने की चीज में मसालों के बारे में शिकायत करते हुए देखा गया था. इसके चलते चुम दरंग के साथ तीखी बहस हुई. चटनी के उनके क्षेत्र से होने के बारे में शहजादा के कमेंट से चुम दरंग नाराज हो गईं.

 उन्होंने शहजादा से पूछा कि उसके उस बयान का क्या मतलब था और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "मैं भारतीय हूं, और मुझे बुरा लगा." दोनों के बीच झगड़ा यहीं खत्म नहीं हुआ. शहजादा ने चुम दरंग पर गाली देने का आरोप लगाया, जिसे चुम दरंग ने नकार दिया. बिग बॉस 18 को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस 18 में हर वीकेंड होने वाले वीकेंड का वार में एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी को शो से बाहर कर दिया गया.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत