Bigg Boss 18: भूतिया हरकतें करने लगी ये कंटेस्टेंट, वाइल्ड कार्ड एंट्री एडिन के छूटे पसीने

Bigg Boss के टीजर में सारा आधी रात को जागती हुई और एक प्रेतबाधित महिला की तरह व्यवहार करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक बेहद डरावने अवतार में (अपने बालों को इधर-उधर बिखेरते हुए) उठने के बाद वह आधी रात को एडिन को जगाने के लिए जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 में भूत !
Social Media
नई दिल्ली:

सलमान खान के होस्टिंग के सहारे चल रहे बिग बॉस ने टीआरपी बढ़ाने के लिए एक नया फॉर्मुला अपनाया है. अब देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि कंटेस्टेंट फुटेज और टीआरपी के चक्कर में कुछ भी करने को तैयार हैं. हो सकता है कि इसकी वजह वाइल्ड कार्ड एंट्री हो या फिर कंटेस्टेंट्स को यह अहसास हो गया हो कि उन्हें शो में और भी ज्यादा दिखना चाहिए. वजह चाहे जो भी हो रियलिटी शो बिग बॉस 18 अब निश्चित तौर पर टेलीविजन पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक है. 

शो को और भी मजेदार बनाने की नई परंपरा को जारी रखते हुए मेकर्स ने अब शो के आने वाले एपिसोड का एक बेहद डरावना प्रोमो टीजर शेयर किया है. इस टीजर में सारा आधी रात को जागती हुई और एक प्रेतबाधित महिला की तरह व्यवहार करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक बेहद डरावने अवतार में (अपने बालों को इधर-उधर बिखेरते हुए) उठने के बाद वह आधी रात को एडिन को जगाने के लिए जाती है. सारा और उसके डरावने अवतार को देखकर जाहिर है. एडिन मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर देता है और उससे माफी भी मांगता है!

बता दें कि सारा के इस तरह से व्यवहार करने की यह वजह एक शरारत थी.  इस शरारत में ‘भागीदार' घर के ज्यादातर लोग थे. इन्होंने इस शरारत को अंजाम देने में उसकी ‘मदद' की! आखिरकार सारा और एडिन का क्या होता है, यह शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.

शो के बारे में बात करें तो पिछले एपिसोड में एलिस कौशिक को बाहर किया गया जिन्हें शो में फाइनलिस्ट के तौर पर देखा जा रहा था. क्या एलिस कौशिक के शो से बाहर होने से सलमान खान के इस शो में किसी और वाइल्ड कार्ड एंट्री का रास्ता खुलेगा. यह देखने के लिए इंतजार करना होगा.

Featured Video Of The Day
Durgapur Rape Case: Mamata Banerjee पर बरसे Sukanta Majumdar, कहा "CM का बयान असंवेदनशील"| Bengal