क्या सलमान खान की ये एक्स गर्लफ्रेंड बिग बॉस 18 में आएंगी नजर? खुद एक्ट्रेस से जानें क्या है सच, शो को बताया स्क्रिप्टेड

Bigg Boss 18: सलमान खान की एक एक्स गर्लफ्रेंड के बिग बॉस में आने की खबरें जोर पर हैं. कहा जा रहा था कि इससे शो की टीआरपी सातवें आसामान पर पहुंच जाएगी. लेकिन अब एक्ट्रेस ने सच से परदा उठा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिग बॉस में होंगी शामिल?
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18: क्या सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड बिग बॉस 18 में दस्तक देने आ रही हैं? इसे लेकर इस एक्ट्रेस ने अपना पक्ष सामने रख दिया है. पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और एनजीओ नो मोर टियर्स की संस्थापक सोमी अली को रियलिटी शो बिग बॉस 18 के लिए संपर्क करने की खबरें सोशल मीडिया पर आ रही थीं. बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स की एक लिस्ट भी वायरल हो रही थी. जिसमें सोमी अली का नाम था. लेकिन अब एक्ट्रेस की तरफ से ये बात एकदम साफ कर दी गई है कि वह बिग बॉस सीजन 18 में नजर नहीं आने वाली हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अफवाह है, क्योंकि वह अपने एनजीओ को छोड़कर इतने लंबे समय तक किसी और चीज के लिए प्रतिबद्ध नहीं हो सकती हैं और न ही वह शो के लिए इच्छुक हैं और न ही उनसे संपर्क किया गया है.

बिग बॉस 18 और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड

सोमी अली ने सलमान खान के शो बिग बॉस 18 में बतौर कंटेस्टेंट आने की खबरों पर विराम लगाते हुए कहा, 'मैं अपने एनजीओ को छोड़कर ऐसे शो का हिस्सा नहीं बन सकती, जिसकी फिल्मांकन अवधि बहुत लंबी है. मैं शो के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ यह कहती हूं कि मैंने इसका एक भी एपिसोड नहीं देखा है और मुझे नहीं पता कि इसमें क्या-क्या है. मैंने सुना है कि यह स्क्रिप्टेड है, और मैं इसमें कंटेंस्टेंट बनने जा रही हूं, जिसके बारे में मैंने शो के किसी भी व्यक्ति से कभी बात नहीं की. इसके अलावा, स्क्रिप्टेड रियलिटी शो का हिस्सा बनने के बारे में मैं सोचूंगी भी नहीं. फिर चाहे वो मुझसे कितना भी संपर्क करें. इसलिए, यह कोरी अफवाह है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह रेटिंग बढ़ाने की रणनीति है, जो नेटवर्क अक्सर करते हैं.'

बिग बॉस को बताया स्क्रिप्टेड शो

सोमी अली का मानना ​​​​है कि अगर वह शो की मेजबानी करती हैं या इसमें भाग लेती हैं तो रेटिंग बढ़ जाएगी, खासकर सुपरस्टार और होस्ट सलमान खान के साथ उनके पिछले संबंध के कारण. सोमी अली ने कहा, 'इसके बारे में सोचें: सोमी अली एसके के बाद बिग बॉस की मेजबानी कर रही हैं. या इसका हिस्सा बन रही हैं तो ऐसे में आप रेटिंग की कल्पना करें. ये सोची-समझी रणनीतियां हैं. साथ ही, मेरा किसी भी स्क्रिप्टेड रियलिटी शो में भाग लेने का कोई इरादा नहीं है. खासकर डिस्कवरी प्लस और अमेजॉन प्राइम के साथ एक अनस्क्रिप्टेड शो में काम करने के बाद.' 

Advertisement

सोमी अली ने बॉलीवुड में यार गद्दार, अंत, आओ प्यार करें और चुप जैसी फिल्में की हैं. यही नहीं, सलमान खान के साथ दोस्ती की वजह से भी खूब चर्चा में रही थीं. सोमी अली ने डिस्कवरी प्लस पर उनकी डॉक्युसीरीज फाइट ऑर फ्लाइट 2021 की सबसे चर्चित सीरीज में से एक थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: बजट 2025 से जनता को क्या हैं उम्मीदें? | Nirmala Sitharaman | NDTV India
Topics mentioned in this article