कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 शुरू होने जा रहा है. शो के ग्रैंड प्रीमियर की डेट भी सामने आ गई है. शो 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस के घर में इस बार टाइम का तांडव होने वाला है. चैनल ने सोशल मीडिया पर प्रोमो का बिहाइंड द सीन्स शेयर किया है, जिसमें सलमान खान शूट करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान क्रोमा के साथ शूट कर रहे हैं, जिसे देखने में काफी मजा भी आ रहा है. सलमान के बिहाइंड द सीन्स के साथ बिग बॉस में क्या नया होने वाला है इसकी भी झलक फैंस को देखने को मिल रही है.
ऐसे शूट हुआ प्रोमो
प्रोमो में सलमान खान कहते हैं- ये आंख देखती भी थी और दिखाती भी थी. पर सिर्फ आज का हाल. ये एक ऐसी आंख जिसमें दिखाया जाएगा इतिहास का पल, देखेगी ये आने वाला कल. ये जानेगी हर नियत जो कल बिगड़ेगी. देखो अब होगा टाइम का तांडव. साथ ही उनका प्रोमो एडिट होता दिखाया जा रहा है. सलमान भी काफी एक्साइटेड लग रहे हैं. जिसके बाद फैंस सुपर एक्साइटेड हो गए हैं.
कलर्स ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-वार्निंग. ये बिहाइंड द सीन्स वीडियो आपको दोबारा सलमान खान के प्यार में दीवाना कर सकता है. देखिए बिग बॉस 18 ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर रात 9 बजे. सिर्फ कलर्स और जियो सिनेमा पर. सलमान को इस अंदाज में देखकर फैंस बहुत खुश हो रहे हैं और वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेगा स्टार मेगा शो. वहीं दूसरे ने लिखा- कैमरा के पीछे की हार्ड वर्किंग दिख जाती है बीटीएस के बहाने. बता दें बिग बॉस में इस बार कुछ नया दिखने वाला है. कई टीवी के बड़े कलाकार शो का हिस्सा बन सकते हैं. कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की वजह से बंद हो रहा है कलर्स का ये मजेदार शो, भारती सिंह का शो बंद करवा रहे हैं सलमान ?