Bigg Boss 18 Finale Winner: करीब चार महीनों के रोमांच और ड्रामे के बाद बिग बॉस सीजन 18 आखिरकार अपना विजेता चुनने की दहलीज पर है. फैंस बेसब्री से यह जानने का इंतजार कर रहे हैं कि इस बार शो की चमचमाती ट्रॉफी कौन घर लेकर जाएगा. फिनाले का उत्साह चरम पर है, जहां प्रतिभागियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एविक्शन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. आपको बता दें कि घर से ईशा सिंह बाहर हो गई हैं.
ईशा सिंह सबसे पहले हुईं बाहर
फिनाले की दौड़ से ईशा सिंह बाहर हो गई हैं. ईशा का सफर इस मंच पर खत्म हो गया है. उनकी परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जरूर जीता, लेकिन वे फिनाले में जगह बनाने से चूक गईं.
चुम दरांग का सफर भी समाप्त
वहीं चुम दरांग (Chum Darang) बिग बॉस (Bigg Boss 18 Finale) के फिनाले से बाहर हो गई हैं, और यह खबर उनके फैंस के लिए थोड़ी निराशाजनक है. शो में उनकी जर्नी काफी खास रही, जहां उन्होंने अपने शांत स्वभाव और सच्चाई से सबका दिल जीता. चुम (Chum Darang Evicted) ने हर टास्क में पूरी मेहनत और लगन दिखाई, जिसने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया. हालांकि वह फिनाले तक नहीं पहुंच पाईं, लेकिन उन्होंने खुद को एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में साबित किया.