बिग बॉस 18 में उड़ीं नियमों की धज्जियां, प्रॉपर्टी को किया गया बर्बाद!

Bigg Boss 18 New Episode: बिग बॉस 18 के घर से एक बड़ा अपडेट सामने आया है कि घर का एक बड़ा नियम तोड़ा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 18 के घर में टूटा अहम नियम
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Latest Episode: बिग बॉस 18 में हाल ही में अविनाश मिश्रा का इविक्शन होते होते रह गया. हालांकि यह उनके किसी नियम तोड़ने नहीं बल्कि चुम दरंग से हुई बहस के चलते हुआ था. लेकिन अब एक जानकारी सामने आई है कि बिग बॉस 18 के घर में एक बड़ा और अहम नियम तोड़ा गया है. इसके चलते बिग बॉस हाउस में बवाल होता हुआ देखने को मिल रहा है, जो चर्चा में आ गया है. दरअसल, जानकारी के मुताबिक, जिम एरिया के फर्श पर पोपट लिखा गया है, जबकि घर में लिखना साफ तौर पर मना है. 

अपकमिंग एपिसोड में रजत जिम एरिया के पास फर्श पर 'पोपट' लिखा हुआ देखता और सभी घरवालों को बताता है. इसके बाद हर कोई अटकलें लगा रहा है कि ऐसा किसने किया होगा. वहीं उन्होंने श्रुतिका को यह भी बताया कि कल शीशे पर 'पोपट' लिखा हुआ था. इस पर विवियन कहता है कि लिखना घर के नियमों के खिलाफ है. 

बता दें कि आरफीन खान ने अविनाश मिश्रा को एक लड़ाई में एंग्री पोपट कहा था. मामला तब शुरू हुआ जब अरफीन, अविनाश को चिकन घरवालों को डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए कहा था. इस पर एक्टर तैयार नहीं होते और उन दोनों के बीच लड़ाई बढ़ जाती है, जिसमें अरफीन उन्हें एंग्री पोपट कहते हुए नजर आते हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में रवि किशन अपने नए सेगमेंट के साथ घरवालों से बात करते हुए नजर आए थे. इसमें रजत दलाल और विवियन डिसेना के बीच जुबानी जंग होती हुई नजर आई थी.   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की