Bigg Boss 18 Latest Episode: बिग बॉस 18 में हाल ही में अविनाश मिश्रा का इविक्शन होते होते रह गया. हालांकि यह उनके किसी नियम तोड़ने नहीं बल्कि चुम दरंग से हुई बहस के चलते हुआ था. लेकिन अब एक जानकारी सामने आई है कि बिग बॉस 18 के घर में एक बड़ा और अहम नियम तोड़ा गया है. इसके चलते बिग बॉस हाउस में बवाल होता हुआ देखने को मिल रहा है, जो चर्चा में आ गया है. दरअसल, जानकारी के मुताबिक, जिम एरिया के फर्श पर पोपट लिखा गया है, जबकि घर में लिखना साफ तौर पर मना है.
अपकमिंग एपिसोड में रजत जिम एरिया के पास फर्श पर 'पोपट' लिखा हुआ देखता और सभी घरवालों को बताता है. इसके बाद हर कोई अटकलें लगा रहा है कि ऐसा किसने किया होगा. वहीं उन्होंने श्रुतिका को यह भी बताया कि कल शीशे पर 'पोपट' लिखा हुआ था. इस पर विवियन कहता है कि लिखना घर के नियमों के खिलाफ है.
बता दें कि आरफीन खान ने अविनाश मिश्रा को एक लड़ाई में एंग्री पोपट कहा था. मामला तब शुरू हुआ जब अरफीन, अविनाश को चिकन घरवालों को डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए कहा था. इस पर एक्टर तैयार नहीं होते और उन दोनों के बीच लड़ाई बढ़ जाती है, जिसमें अरफीन उन्हें एंग्री पोपट कहते हुए नजर आते हैं.
बता दें कि बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में रवि किशन अपने नए सेगमेंट के साथ घरवालों से बात करते हुए नजर आए थे. इसमें रजत दलाल और विवियन डिसेना के बीच जुबानी जंग होती हुई नजर आई थी.