Bigg Boss 18 Finale Updates: बिग बॉस 18 का फिनाले कहां होगा? बिग बॉस 18 के फिनाले में कौन आएगा? बिग बॉस 18 के फिनाले में कौन परफॉर्म करने वाला है? अगर आप इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं बिग बॉस 18 के फिनाले में होने वाली परफॉर्मेंस की झलक. बिग बॉस 18 का फिनाले आज रात यानी 19 जनवरी 2025 को रात साढ़े 9 बजे कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शुरू होगा. वहीं टॉप 6 विवियन डिसेना, रजत दलाल, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चुम दरंग और ईशा सिंह में से किसी एक को इस सीजन की ट्रॉफी और कैश प्राइज मिलेगा. लेकिन इसके अलावा भी शो में बहुत कुछ होने वाला है, जिसका लाइव अपडेट हम आपको समय समय पर देंगे.
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट रजत दलाल और चाहत पांडे के फिनाले परफॉर्मेंस का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर दोनों की नोकझोंक फैंस को एंटरटेन कर रही है.
इसके अलावा अन्य प्रोमो में बिग बॉस 18 के दो ग्रुप यानी विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह, वहीं करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोड़कर, चुम दरंग और श्रुतिका अर्जुन का ग्रुप परफॉर्म करते हुए नजर आ रहा है.
बिग बॉस 18 के फिनाले में सीजन की मां बेटों की तिगड़ी परफॉर्मेंस देगी. दरअसल, शिल्पा शिरोड़कर, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना इस सीजन के ट्रैक को फिनाले में दिखाते हुए नजर आएंगे. वहीं करण अर्जुन फिल्म के ये बंधन तो प्यार का बंधन है गाने पर परफॉर्म करते दिखेंगे.
बिग बॉस 18 के लव बर्ड्स यानी करणवीर मेहरा-चुम दरंग और ईशा सिंह-अविनाश मिश्रा भी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं, जिसकी झलक प्रोमो में देखने को मिली है.