बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर के ट्रांसफॉर्मेशन ने किया हैरान, वेट लॉस के बाद पहचान नहीं पाए फैंस

शिल्पा शिरोडकर का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. महज तीन महीने में शिल्पा का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस चौंक गए हैं. शिल्पा का बदला-बदला अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस 18 फेम शिल्पा शिरोडकर का इतना बदल गया लुक
नई दिल्ली:

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को खत्म हुए महीनों बीत चुके हैं, लेकिन शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स अभी भी खबरों में बने हुए हैं. कभी काम तो कभी पर्सनल लाइफ के चलते ये सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. इसी सीजन की कंटेस्टेंट रह चुकी शिल्पा शिरोडकर का लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. महज तीन महीने में शिल्पा का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस चौंक गए हैं. शिल्पा का बदला-बदला अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट के बाद शिल्पा अपनी ट्रांसफॉर्मेशन के चलते चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंक गए फैंस

एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर को बिग बॉस 18 में अपनी जर्नी के दौरान काफी चर्चा मिली और यह सिलसिला अभी भी जारी है. उनके लेटेस्ट पोस्ट ने एक बार सभी का ध्यान खींच लिया है. शिल्पा ने अपने इंस्टा हैंडल से दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है. पहली तस्वीर अक्तूबर 2024 की है जब वह बिग बॉस के घर गई थीं और दूसरी जनवरी 2025 की है. महज तीन महीने में शिल्पा ने अपना वजन घटा कर सभी को चौंका दिया है. इस लेटेस्ट पोस्ट में ट्रांसफॉर्मेशन के बाद शिल्पा और भी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्पायरिंग कैप्शन के साथ पोस्ट शेयर किया है. कैप्शन में शिल्पा ने लिखा, "मेरी बिग बॉस जर्नी ग्रोथ, सीखने और ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में रही है! नई शिल्पा को एन्जॉय कर रही हूं."
 

फैंस ने लुटाया प्यार

बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर का ट्रांसफॉर्मेशन देख एक तरफ लोग हैरान हैं तो वहीं दूसरी तरफ फैंस काफी खुश भी हो रहे हैं. लंबे समय से पर्दे से दूर रहने के बाद बिग बॉस में फैंस को उन्हें दोबारा देखने का मौका मिला. सीजन खत्म होने के बाद भी वह चर्चा में बनी हुई हैं. शिल्पा के ट्रांसफॉर्मेशन से खुश होकर फैन्स कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "क्या ट्रांसफॉर्मेशन है! आप बहुत सुंदर दिख रही हैं". दूसरे यूजर ने लिखा, "शिल्पा मैम आप एक इंस्पिरेशन हैं. फिट दिख रही हैं".


 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: भव्य मंच सज गया! जानें कब हुई शुरुआत | NDTV | Bollywood