बिग बॉस 18 फेम कशिश कपूर के घर चोरी, घरेलू नौकर ने उड़ाए लाखों रुपए

 बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर के घर पर चोरी का मामला सामने आया है. जहां उनके नौकर ने लाखों की चोरी की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कशिश कपूर के घर हुई लाखों की चोरी
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कशिश कपूर के अंधेरी स्थित घर में चोरी की वारदात सामने आई है. सबसे हैरानी की बात यह है कि चोरी किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि घर में काम करने वाले नौकर ने ही की. कशिश कपूर ने हाल ही में अपनी मां को भेजने के लिए घर में ₹7 लाख नकद रखे थे. जब उन्होंने अलमारी से पैसे निकालने के लिए देखा, तो उसमें केवल ₹2.5 लाख ही बचे थे. बाकी की राशि ग़ायब थी. बाद में शक घर में काम करने वाले सचिन कुमार चौधरी नामक नौकर पर गया, जो वारदात के बाद फरार हो चुका था.

अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत

कशिश कपूर ने अंबोली पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने सचिन के खिलाफ चोरी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नौकर ने कुछ नकदी अपने साथ लेकर फौरन घर से भागने की योजना बनाई थी.

इस मामले पर कशिश कपूर ने कहा, "मैं इस घटना से बहुत आहत हूं। मैंने उस व्यक्ति पर भरोसा किया था, लेकिन उसने मेरी भावनाओं और विश्वास दोनों को ठेस पहुंचाई है. मुझे उम्मीद है कि पुलिस जल्द से जल्द उसे पकड़ लेगी और न्याय मिलेगा."

गौरतलब है कि कशिश कपूर का बिग बॉस 18 में दिग्विज्य राठी संग लड़ाई के चलते चर्चा में रही थीं. वहीं उन्हें काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Chhath Puja 2025 का शुभ मुहूर्त और हर दिन का महत्व | Chhath Mahaparv Pooja | Bihar