Bigg Boss 18: विवियन डीसेना पर एकता कपूर ने खूब निकाला गुस्सा, बोलीं- मैंने तुम्हें लॉन्च किया और तुम....

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: विवियन डीसेना को बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार पर एकता कपूर से डांट पड़ने वाली है. इसका इशारा बिग बॉस 18 के लेटेस्ट प्रोमो में मिल गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18: एकता कपूर का विवियन डीसेना पर फूटा गुस्सा
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18 Latest Update: विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के पॉपुलर कंटेस्टेंट बन गए हैं. वहीं उन्होंने शो में बताया कि मेकर्स 8 साल से उन्हें अप्रोच करने की कोशिश करते रहे हैं. जबकि शो में उन्हें कई बार अपनी कामयाबी और फैन फॉलोइंग के बारे में बात करते हुए देखा गया है. इसके चलते कई कंटेस्टेंट  विवियन डीसेना से भिड़ते हुए भी नजर आए हैं. अब एकता कपूर, जिन्होंने विवियन डीसेना को टीवी पर लॉन्च किया उन्होंने उनकी कामयाबी के बारे में शो में बाते करने को लेकर खूब खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं एकता कपूर ने उन्हें घमंडी भी कहा. 

बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार के प्रोमो में एकता कपूर गुस्से में दिखाई दे रही हैं. वहीं चाहत पांडे और रजत दलाल की क्लास लगाने से पहले उन्हें विवियन डीसेना से बात करते हुए देखा जा सकता है. वह सबसे पहले विवियन से बात करती हैं, जिन्हें उन्होंने टीवी पर लॉन्च किया है और कहती हैं, अगर आपने 10 साल काम किया तो क्या. घर के सारे लोग आपको पेड़ पर चढ़ा दें. इस पर विवियन खुद का पक्ष रखते हैं और कहते हैं कि ऐसा नहीं है. लेकिन एकता सवाल करती हैं, तो फिर ये काम का घमंड आप किसको दिखा रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि विवियन डीसेना ने साल 2008 में आए कसम से सीरियल से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने विक्की जय वालिया का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने अग्निपरिक्षा जीवन की गंगा में शिवम का किरदार निभाया. वहीं प्यार की एक कहानी में उन्होंने वैंपायर अभय रायचंद का रोल अदा किया, जो काफी पसंद किया गया. 

Advertisement

मधुबाला सीरियल से उन्हें खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई, जिसमें उनके साथ दृष्टि धामी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. वहीं कलर्स टीवी पर उनके कई सीरियल आए, जिसके चलते इन दिनों बिग बॉस 18 में उन्हें कलर्स का लाडला कहा जाता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास