बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट को मुंबई में घर मिलना हुआ मुश्किल, कोई धर्म के नाम पर तो कोई एक्ट्रेस होने की वजह से कर रहा इंकार

बिग बॉस 18 की इस कंटेस्टेंट को मुंबई में मकान मिलने में दिक्कत आ रही है. अपने इस दर्द को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसकी वजहें भी गिनाई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिग बॉस 18 की इस कन्टेस्टेंट को नहीं मिल रहा मुंबई में घर
नई दिल्ली:

मुंबई में यूं तो सितारों का डेरा कहीं भी देखा जा सकता है. लेकिन बिग बॉस 18 की एक एक्स कंटेस्टेंट को मुंबई में एक अदद घर इसलिए नहीं मिल पा रहा, क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोग धर्म पूछ कर भी उन्हें घर देने से इंकार कर रहे हैं. घर ढूंढने के लिए दर दर घूम रही ये एक्ट्रेस हैं यामिनी मल्होत्रा. जो बिग बॉस के सीजन 18 के बाद से एक जाना माना नाम बन चुकी हैं. यामिनी मल्होत्रा ने खुद अपनी ये परेशानी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. यामिनी मल्होत्रा बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री थीं. 

पोस्ट में साझा किया दर्द

घर न मिलने की ये तकलीफ बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा ने खुद अपने ऑफिशियल हैंडल पर शेयर की है. उन्होंने लिखा कि वो जहां भी मकान के लिए बात करने जा रही हैं, वहां मकान मालिक या फिर एजेंट उनसे अलग अलग तरह के सवाल पूछ रहे हैं. कोई उनसे पूछता है कि वो  हिंदू, मुसलमान, गुजराती या फिर मारवाड़ी हैं. इसके आगे उन्होंने इमोशनल होते हुए लिखा कि कुछ लोग तो उन्हें मकान देने से सिर्फ इसलिए मना कर रहे हैं, क्योंकि वो एक एक्ट्रेस हैं.

एक्ट्रेस ने पूछा सवाल

इस पोस्ट में अपनी परेशानी बताने के साथ ही यामिनी मल्होत्रा ने सवाल भी किया है. उनका सवाल है कि क्या वो एक एक्ट्रेस होने के नाते मुंबई जैसे शहर में घर पाने की हकदार नहीं है. उन्होंने लिखा कि साल 2025 में दुनिया पहुंच चुकी है. उसके बाद भी ऐसे सवाल उठ रे हैं. मुंबई शहर के लिए उन्होंने लिखा कि ये शहर सपनों का शहर है. जहां बहुत सारे लोग ऊंचे ख्वाब लेकर आते हैं. क्या ऐसे लोगों को अपने सपने पूरे करने का हक नहीं है. यामिनी मल्होत्रा ने लिखा कि सपने शर्तों के साथ आ रहे हों तो फिर इस शहर को सपनों का शहर क्यों कहा जाए. हालांकि यामिनी मल्होत्रा ने इस पोस्ट में ये जानकारी शेयर नहीं की कि तमाम सवालों के बावजूद उन्हें घर मिल सका या नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan
Topics mentioned in this article