'वो खुद सबसे बड़ी छपरी', होली पर फराह खान के बयान को सुन भड़का बिग बॉस 18 का ये कंटेस्टेंट

फराह खान ने होली को लेकर कुछ ऐसा कहा है, जिसे सुनने के बाद बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली पर दिए फराह खान के बयान पर भड़के बग्गा
नई दिल्ली:

होली के नजदीक आते आते अक्सर पानी के इस्तेमाल को लेकर खूब मीम्स बनते हैं और पानी बचाने वाले नारे पर विवाद भी होता रहा है. लेकिन इस बार होली पर ऐसा रिमार्क आया है जिसे सुनकर बहुत सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. ये रिमार्क आया फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान की तरफ से, जिन्होंने होली पर कुछ ऐसा कहा जिसे सुनने के बाद बिग बॉस के एक कंटेस्टेंट ने भी सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है. फराह खान के छपरी रिमार्क को सुनने के बाद इस कंटेस्टेंट ने फराह खान के बारे में क्या कहा चलिए जानते हैं.

इस कंटेस्टेंट ने जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर फराह खान से नाराजगी जताने वाले बिग बॉस कंटेस्टेंट हैं तेजिंदर सिंह बग्गा. फराह खान के इस स्टेटमेंट पर बग्गा ने कहा कि ऐसे स्टेटमेंट देने वाले ही छपरी हैं. उन्होंने कहा कि फराहजी सबसे बड़ी छपरी आप हैं. होली और दिवाली तो भारत के लोग बरसों से मना रहे हैं. लोग तो बहुत अच्छे से ये त्योहार मनाते हैं. लेकिन कुछ आप जैसे छपरी आकर इन त्योहारों को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. बग्गा ने ये भी कहा कि अपने इस स्टेटमेंट के लिए फराह खान को माफी भी मांगनी चाहिए.

Advertisement

फराह खान ने क्या कहा?

आपको बता दें कि फराह खान पर इल्जाम है कि उन्होंने होली के त्योहार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास ने इस बारे में एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद मामला हाईलाइट हुआ. तेजिंदर सिंह बग्गा ने इसी पर नाराजगी जाहिर की है. इस खबर के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी फराह खान पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Bandh में Tejashwi और Rahul Gandhi से ज्यादा Pappu Yadav क्यों चर्चा में? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article