Bigg Boss 18: पुराना मसाला बेचने से बाज नहीं आ रहे बिग बॉस कंटेस्टेंट, कल ये दो कंटेस्टेंट आपस में भिड़े

Bigg Boss 18 के रीसेंट एपिसोड में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. लेवल आप खुद ही सोचिए कि लोग अविनाश को निकालने की डिमांड करने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bigg Boss 18 में फिर हाथापाई !
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 के घर में हर दिन कुछ ना कुछ दिलचस्प या ड्रामा से भरा होता रहता है. एक महीने से भी ज्यादा समय में शो ने फैन्स को इंजॉय करने, चर्चा करने और बहस करने के लिए कई विवाद दिए हैं. हमने कई एलिमिनेशन और यहां तक ​​कि नई एंट्री भी देखीं. लेकिन एक बात पक्की है कि हर नया ड्रामा घर में हालात को और भी गंभीर बना देता है. कम से कम हम एक नए प्रोमो में तो यही देख रहे हैं जो ऑनलाइन वायरल हो रहा है.

बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में हम कंटेस्टेंट को टाइम गॉड के दिए गए एक टेस्ट को परफॉर्म करते हुए देखते हैं. अक्सर चैलेंजिंग टास्क के दौरान झगड़े होते देखते हैं और ठीक ऐसा ही अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच हुआ. टास्क के दौरान दोनों के बीच हिंसक बहस हुई. बाद में बहस हाथापाई में बदल गई.

अविनाश और दिग्विजय दोनों एक-दूसरे को धमकाते और एक-दूसरे पर शारीरिक हमला करते हुए दिखाई देते हैं. उन्हें इतना एग्रेसिव होते देख उनके घरवाले हैरान रह जाते हैं और दोनों को रोकने की कोशिश भी करते हैं. क्लिप में अविनाश दिग्विजय को धक्का देता है. इससे वह फर्श पर गिर जाता है. चीजें इतनी गड़बड़ हो जाती हैं कि शिल्पा शिरोडकर धक्का खाकर जमीन पर गिर जाती हैं. कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर क्लिप शेयर की और कैप्शन दिया, "समय आ गया है भगवान बनने के लिए छिड़ी है जंग, देखिए क्या-क्या कर्म करेंगे घरवालों के एक दूसरे के संग."

कमेंट में फैन्स ने अपने रिएक्शन शेयर किए. एक ने लिखा, "अविनाश को हटाओ!!! यह ठीक नहीं है बस उसे हटा दो". एक ने कमेंट किया, "दिग्विजय अपना टास्क कर रहे थे अविनाश का रोल उन्हें रोकने का था लेकिन उन्होंने उन्हें धक्का क्यों दिया जब वह तेज स्पीड से भाग रहे थे इससे गंभीर चोट लग सकती थी प्लीज कोई एक्शन लिया जाए और अविनाश को बाहर निकालें यह पहली बार नहीं है जब उसने ऐसी घटिया चालें चलने की कोशिश की है."

एक ने कमेंट किया, बिग बॉस के घर में शारीरिक हिंसा बिलकुल नई बात नहीं है. पहले भी कंटेस्टेंट्स को इसी के लिए घर से निकाला जा चुका है. हम सोच में हैं कि सलमान खान घर में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के व्यवहार के लिए उनसे क्या कहेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Floods: Mayur Vihar से लेकर ISBT तक...दिल्ली बाढ़ के ताजा हाल पर देखें NDTV Ground Report