Bigg Boss 18: घर से निकलते ही भड़का अरफीन खान का गुस्सा, एक नाम लेकर बोले उसे गुस्से पर काबू करने की जरूरत है

Bigg Boss 18 से निकलते ही अरफीन खान ने इस कंटेस्टेंट का नाम लेते हुए कहा कि इसे थैरेपी की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18 में इस कंटेस्टेंट को है एंगर थैरेपी की जरूरत
नई दिल्ली:

Bigg Boss 18: घर से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट अरफीन खान को लगता है कि अविनाश मिश्रा को 'एंगर थेरेपी' की जरूरत है. माइंड कोच अरफीन खान ने बिग बॉस 18 से अपने एविक्शन के बारे में खुलकर बात की है. घर से बेघर होने के बाद अरफीन ने अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के खिलाफ बात की. अरफीन ने एक ऑफीशियल स्टेटमेंट में कहा, बिग बॉस 18 इमोशन्स के रोलरकोस्टर राइड की तरह था. उन्होंने कहा कि वह 'अरफीन खान' के रूप में आए थे न कि केवल माइंड कोच के रूप में जिसकी सभी को उनसे उम्मीद थी. बेदखल हुए बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट ने चाहत पांडे के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बात की और कहा कि वह उनकी 'बहन' जैसी हैं.

हालांकि उन्होंने विवियन डिसेना को 'अद्भुत इंसान' कहा लेकिन अरफीन को लगता है, "वह 'विवियन द एक्टर' के रोल में नजर आ रहे हैं और यह अहंकार उनके लिए घातक साबित होगा. अविनाश मिश्रा के बारे में बात करते हुए खान ने कहा, "चार्लीज एंजल्स- ईशा (सिंह), अविनाश और एलिस (कौशिक) के लिए- मैं उनसे खुद को दूर कर लूंगा. अविनाश को खासतौर से थेरेपी की जरूरत है और वो भी एंगर थैरेपी. मैं उनका माइंड कोच नहीं बन सकता क्योंकि उनके पास दिमाग नहीं है."

बाहर निकलने से पहले अरफीन खान ने रजत दलाल से क्या कहा?
बिग बॉस 18 के घर से निकलने से पहले अरफीन खान ने रजत दलाल को गले लगाया और एक विनती की. "मेरी पत्नी का ख्याल रखना," अरफीन ने रजत से कहा. माइंड कोच ने कहा कि अगर उनकी पत्नी रियलिटी शो नहीं जीतती हैं तो वह चाहेंगे कि रजत बिग बॉस 18 जीतें. खान ने कहा, "इस घर में हर मोड़ पर, मैंने बिना किसी खेद के अपनी बात रखी है." इस बीच, बिग बॉस 18 के शनिवार का वार को फिल्म मेकर रोहित शेट्टी ने होस्ट किया. डायरेक्टर ने सलमान खान की गैरमौजूदगी की भरपाई की क्योंकि सुपरस्टार सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. 10 नवंबर के एपिसोड के लिए रवि किशन बिग बॉस 18 पर एक विशेष सेगमेंट की मेजबानी करेंगे. रियलिटी शो JioCinema के साथ-साथ OTTplay प्रीमियम पर भी स्ट्रीम होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: क्या सैफ पर हमला करने वाला है बांग्लादेशी नागरिक?