Bigg Boss 17 के इस वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने स्टार बनने के लिए 3 महीने में घटाया था 50 किलो वजन !

पहले तक केवल अफवाह थी कि शो में किसी के-पॉप स्टार की एंट्री होने जा रही है लेकिन फाइनली कन्फर्म है कि के-पॉप स्टार बिग बॉस 17 में शामिल हो रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस में आ रहा है के-पॉप स्टार
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 दिन पर दिन दिलचस्प होता जा रहा है. समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई के बाद अब सलमान खान के इस शो में एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है. इस बार यह कोई इंडियन सेलेब नहीं बल्कि एक पॉपुलर के-पॉप आइडल है जो रियलिटी गेम शो में अपनी छाप छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है. के-पॉप आइडल को सलमान खान के गाने से पॉपुलैरिटी मिली थी. यह बॉलीवुड गानों की कोरियाई में परफॉर्म करने के लिए पॉपुलर हैं. यह कोई और नहीं बल्कि ऑरा हैं. ऑरा एक दक्षिण कोरियाई सिंगर और म्यूजीशियन हैं. वह दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड डबल-ए के मेंबर थे. उन्होंने 4 सितंबर 2009 को लव बैक गाने से डेब्यू किया. उन्होंने 28 मार्च 2014 को डिजिटल सिंगल बॉडी पार्ट के साथ अपना सिंगल डेब्यू किया. हालांकि वह सलमान खान के हिट गाने स्वैग से स्वागत से मशहूर हुए. इस गाने को लाखों व्यूज मिले और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

25 मई को ऑरा ने मिथुन चक्रवर्ती के लोकप्रिय ट्रैक जिमी जिमी का के-पॉप वर्जन रिलीज किया. इसके बाद ऑरा ने मथुरा के संस्कृति विश्वविद्यालय में मंच संभाला जिससे फैन्स को काफी खुशी हुई. उन्होंने 'वो किसना है' गाकर सभी को सभी को हैरान कर दिया. कोरियाई सिंगर ने एक बार खुलासा किया था कि के-पॉप गायक बनने के लिए उन्होंने केवल 3 महीने में 50 किलो वजन कम किया.

Advertisement

मिडडे के साथ एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा, "जब मैंने अपना म्यूजिकल सफर शुरू करने और के-पॉप आइडल बनने का फैसला किया, तो मैं बहुत भारी था. इसलिए मैंने खुद पर काम करने और शेप में आने का फैसला किया. 3 महीने में मैंने 50 वजन कम किया किलो. मैं रात में और सुबह वर्कआउट करता था और फिर 3 महीने के बाद जब मेरे दोस्त आए और पूछा, तुम कौन हो? तब सेल्फ कॉन्फिडेंस का पहला उछाल आया." अब के-पॉप गायक बिग बॉस 17 में खेल में हलचल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वह रियलिटी शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में आग, 6 तस्वीरों से समझिए कैसे टली अनहोनी | India@9
Topics mentioned in this article