Bigg Boss 17 में उल्टी पड़ गई मेकर्स की चाल, साबित हुआ सबसे बोरिंग सीजन, ये रहा सबूत

इस सीजन की शुरुआत खराब नहीं रही. लेकिन धीरे धीरे ये शो बस कुछ ही कंटेस्टेंट की पर्सनल इक्वेशन के इर्द-गिर्द घूमता दिखा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस बार फिक्स टाइस पर खत्म हो जाएगा बिग बॉस
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 अपने फिक्स टाइम यानी 15 हफ्ते के बाद खत्म हो जाएगा. इस बार इसे कोई एक्सटेंशन नहीं मिल रहा है. पिछले कुछ सालों में बिग बॉस 13 और बिग बॉस 16 ऐसे सीजन रहे जो बेहतरीन टीआरपी के चलते पांच हफ्ते आगे बढ़ गए. वहीं इस सीजन की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कई वजहों से ये फ्लॉप रहा. ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी 2024 को होगा. इसी दिन मुनव्वर फारुकी का जन्मदिन भी है. कई लोगों का मानना है कि ट्रॉफी उन्हीं की होगी. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वह बिग बॉस 17 के टॉप फाइव में जगह बनाएंगे.

इन मुद्दों की वजह से बिग बॉस 17 को हुआ नुकसान?

इस सीजन की शुरुआत खराब नहीं रही. हालांकि मेकर्स शो के असल फॉर्मैट के खिलाफ गए जिससे फैन्स को अलग-थलग महसूस हुआ. घर के सदस्यों को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था और इससे भी बुरी बात यह थी कि कोई टास्क नहीं था. पूरा सीजन पर्सनल इक्वेशन पर ही निकल गया. पूरा ड्रामा ईशा मालवीय, समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार के इर्द-गिर्द था. फिर अंकिता लोखंडे, विक्की जैन का शादीशुदा रिश्ता सेंटर ऑफ अट्रैक्शन में आ गया. अब यह सब मुनव्वर फारुकी और आयशा खान के इर्द-गिर्द घूम रहा है.

नेटिजेन्स ने बीबी 17 को एक्सटेंशन नहीं मिलने पर दिये ये रिएक्शन

फैन्स ने कहा कि वे इस बार के पूरे सीजन से काफी निराश हैं. उन्हें लगा कि खानजादी, सना रईस खान और तहलका भाई जैसे कंटेस्टेंट घर में रहने के लायक थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

हम देख सकते हैं कि लोगों को भी इस सीजन से ज्यादा उम्मीदें नहीं थीं. नील भट्ट, अनुराग डोभाल, रिंकू धवन जैसे कुछ बड़े नामों ने कोई तूफान नहीं मचाया. इसके अलावा लोगों को लगा कि इस सीजन में कुछ भी ओरिजनल नहीं था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: सेफ के घर पर हमले वाली रात जो कुछ हुआ, वो जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे