बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच अनबन होना आम बात है. कभी-कभी ये अनबन हाथापाई तक पहुंच जाती है. जिसे अगर घर के दूसरे सदस्य रोक नहीं सके तो फिर किसी न किसी कंटेस्टेंट को बाहर होना पड़ता है. ऐसी ही घटना के शिकार हुए हैं सनी आर्या. अभिषेक और सनी आर्या के बीच हाथापाई हुई और उसके बाद बिग बॉस ने सनी आर्या उर्फ तहलका को बाहर का रास्ता दिखा दिया. घर से बेघर होने के बाद सनी आर्या उर्फ तहलका ने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव से वीडियो कॉल पर बात की और घर के अंदर के कई राज खोले.
एल्विश यादव से बातचीत
घर से बेघर होने के बाद सनी आर्या दूसरे यूट्यूबर और बिग बॉस के पिछले साल के विनर एल्विश यादव से वीडियो कॉल पर बात करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही इस चैट के मुताबिक एल्विश यादव सनी आर्या उर्फ तहलका से पूछ रहे हैं कि अभिषेक का गेम प्लान क्या है. वो क्यों अटपटी हरकतें करते हैं. जिसके जवाब में सनी आर्या उर्फ तहलका ने बताया कि वो कैमरा फेसिंग बंदा है. जो कुछ न कुछ ऐसा करते रहना चाहता है जो कैमरा उस पर ही आ जाए. सनी आर्या उर्फ तहलका ने कहा कि वो कभी खानजादी से रोमांस करने के लिए कहता है कभी दूसरे कंटेस्टेंट के साथ ऐसा कुछ करता है कि उसका ही शॉट लगाया जाए.
सिद्धार्थ शुक्ला का जिक्र
सनी आर्या उर्फ तहलका ने एल्विश यादव को ये भी बताया कि अभिषेक ने एक बार बिग बॉस से यह कर दिया था कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को फॉलो करता है. इस बात पर बिग बॉस ने अभिषेक को फटकार भी लगाई थी कि वो सिद्धार्थ शुक्ला से खुद को कंपेयर न करें. अभी वो उनके आसपास भी नहीं है. सनी आर्या उर्फ तहलका का कहना है कि हाथ पीछे करके कंधा अड़ाना जैसी हरकतें करके अभिषेक, सिद्धार्थ शुक्ला को फॉलो करने की कोशिश करते हैं.