Bigg Boss 17 Finale Live Updates: ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं मुनव्वर फारुकी, क्या इन्हीं के हाथ लगेगी ट्रॉफी ?

अफवाहें बताती हैं कि Bigg Boss 17 फाइनलिस्ट को ट्रॉफी की रेस छोड़ने के लिए ₹10 लाख की पेशकश भी की जाएगी. पिछले कुछ सालों में हर सीजन के फिनाले में ऐसा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुनव्वर फारुकी
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Finale Live Update: 100 से ज्यादा दिनों के बाद फाइनली बिग बॉस सीजन 17 का लास्ट डे आ गया है. संडे यानी 28 जनवरी की आधी रात को होस्ट सलमान खान इस सीजन के विनर का नाम अनाउंस करेंगे. लास्ट 5 में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा हैं. ये रियलिटी शो 16 अक्टूबर को कलर्स पर कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, ईशा मालविया, सना खान, रिंकू धवन, सनी आर्या, खानजादी, सोनिया बंसल, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ शुरू हुआ. ये सभी फिनाले एपिसोड में ऑडियंस के लिए परफॉर्म करने और अपने फेवरेट फाइनलिस्ट को चीयर करने के लिए वापस आएंगे.

अफवाहें बताती हैं कि फाइनलिस्ट को ट्रॉफी की रेस छोड़ने के लिए ₹10 लाख की पेशकश भी की जाएगी. पिछले कुछ सालों में हर सीजन के फिनाले में ऐसा हुआ है. कंटेस्टेंट के परिवार भी उनका सपोर्ट करने के लिए शो में शामिल रहेंगे. इनमें विक्की जैन की मां भी शामिल हैं जो शो में अपनी पिछली कुछ अपीयरेंसेज के बाद सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं. हालांकि उन्होंने शनिवार (27 जनवरी) को अंकिता को सपोर्ट किया.

यहां देखें फिनाले की अपडेट:

बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक ने मुनव्वर फारुकी को सपोर्ट किया. अब्दू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Flash Flood: कहीं लैडस्लाइड...तो कहीं सैलाब! उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी