Bigg Boss के घर से निकलते ही ऐश्वर्या शर्मा ने कही बड़ी बात, रियल लाइफ कपल्स से है कनेक्शन

अंकिता के बारे में बोलते हुए ऐश्वर्या ने कहा, मैं उन्हें ठीक से नहीं जानती. मुझे अब पता चल रहा है कि वो सब प्लान करके आईं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट
नई दिल्ली:

बिग बॉस इस बार एक नया तड़का लेकर आया. कंटेस्टेंट के तौर पर इस पर बार दो कपल भी शो में एंटर हुए जिसके बाद घर में खूब हंगामे देखने को मिले. कभी ये कपल एक दूसरे की ढाल बनकर साथ देते दिखे तो कभी आपस में उलझते दिखे. झगड़ों के मामले में चाहे ऐश्वर्या और नील हों या विक्की और अंकिता दोनों ही लाइम लाइट में रहे. ऐसा लग रहा था कि शायद शो मेकर्स कपल्स में से किसी को एविक्ट ना करें लेकिन हाल में ऐश्वर्या शर्मा शो से बाहर हुईं. बाहर आने के बाद ऐश्वर्या शो को लेकर तमाम खुलासे किए.

रियल लाइफ कपल्स के लिए ठीक नहीं बिग बॉस !

ऐश्वर्या शर्मा से जब बॉलीवुड लाइफ ने पूछा क्या रियल लाइफ कपल्स को शो में जाना चाहिए ? तो ऐश्वर्या का सीधा जवाब था नहीं...ऐश्वर्या ने अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि घर के अंदर बहुत कॉम्पलिकेशन होती हैं ऐसे में आपको एक सपोर्ट सिस्टम की जरूरत होती है लेकिन अपने एक्सपीरियंस से यही कहूंगी कि शो कपल्स के लिए ठीक नहीं.

अंकिता के बारे में बोलते हुए ऐश्वर्या ने कहा, मैं उन्हें ठीक से नहीं जानती. मुझे अब पता चल रहा है कि वो सब प्लान करके आईं. उन्होंने सुशांत के बारे में बात की, प्रेग्नेंसी के बारे में बात की....यहां तक कि तलाक के बारे में भी बात की. बता दें कि इस शो में ये दोनों कपल अपने झगड़े की वजह से खूब सुर्खियों में रहे. अब देखना होगा कि इस शो में विक्की और अंकिता का सफर कितना लंबा चलता है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Jehanabad में New Voter List देख लोगों के उड़े होश | SIR Controversy | NDTV India