Bigg Boss 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल अस्पताल में भर्ती, इस वजह से बिगड़ी हालत

Bigg Boss 17 की कंटेस्टेंट सोनिया बंसल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल वह डॉक्टरों की देख रेख में है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल की तबीयत बिगड़ी
Instagram
नई दिल्ली:

बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट सोनिया बंसल को लेकर खबर आई कि उन्हें तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. करीबी सोर्सेज ने हमें बताया कि कल रात जब वह एक अवॉर्ड सेरेमनी में शामिल हुई थीं तभी से उन्हें बेचैनी महसूस हो रही थी. जब उनकी हालत लगातार बिगड़ती ही रही और संभालना मुश्किल दिखने लगा तो उन्हें तुरंत कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब टेलीचक्कर की रिपोर्ट की मानें तो सोनिया को पिछले चार महीनों से पैनिक अटैक आ रहे हैं. वह मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही हैं. वह खुद को इंस्पायर करके इससे लड़ने की पूरी कोशिश कर रही थीं.

'बिग बॉस 17' में अपनी पारी के लिए मशहूर सोनिया बंसल ने एक्टर वर्धन पुरी के साथ म्यूजिक वीडियो 'इश्क हुआ' में दर्शकों को खुश कर दिया. एक्ट्रेस कड़ी मेहनत कर रही हैं और कुछ दिलचस्प म्यूजिक वीडियो पर काम कर रही हैं. इससे पहले सोनिया को धीरा, ड्रीम स्लेयर, शूरवीर और डुबकी जैसी कुछ अलग हटके प्रोजेक्ट्स में देखा गया है. वह पहले कुछ दिलचस्प हिंदी और तेलुगु फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad पर चालान! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Bareilly Violence | CM Yogi