Bigg Boss 17 के कन्फर्म सदस्यों में शामिल है ये कॉमेडियन, कंगना रनौत से है कनेक्शन

बिग बॉस 17 की बात करें तो यह शो 15 अक्टूबर रविवार से शुरू होगा और सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुनव्वर फारूकी
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 17 का ग्रांड प्रीमियर जल्द होने ही वाला है. फैन्स इसे लेकर खासे एक्साइटेड हैं. इस बार नया सीजन नए एलिमेंट्स और कई सरप्राइज लेकर आने वाला है. जब से बिग बॉस 17 का प्रोमो रिलीज हुआ है यह सोशल मीडिया से लेकर हर जगह चर्चा में बना हुआ है. फैन्स पहले दिन से शो के कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर अंदाजे लगा रहे हैं लेकिन अभी मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं आई है. हां इधर उधर से या कई बार कंटेस्टेंट्स की तरफ से खुद ऐसे इशारे मिल रहे हैं जिनसे कन्फर्म हो रहा है वो शो में शामिल हो सकते हैं. फिलहाल हम जिनकी बात कर रहे हैं वो एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं. इनका नाम है मुनव्वर फारूकी. मुनव्वर इससे पहले लॉकअप का हिस्सा रहे हैं और वहां विनर बनकर बाहर निकले थे. इस बार वो बिग बॉस का हिस्सा बनेंगे. इस खबर को लेकर मुनव्वर और बिग बॉस दोनों के फैन्स में खासी एक्साइटमेंट हैं.

बिग बॉस तक के एक नए ट्वीट के मुताबिक मुनव्वर फारुकी ने बिग बॉस 17 का हिस्सा बनने की कन्फर्मेशन दी है. पॉपुलर स्टैंड अप कॉमडियन ने पहले कंगना के शो में जनता का दिल जीता और अब ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस के व्यूअर्स को भी मुनव्वर का टैलेंट और उनकी पर्सनैलिटी को और नजदीक से जानने का मौका मिलेगा. बिग बॉस तक ने ट्वीट किया, "ब्रेकिंग!! कॉमेडियन और लॉक अप विनर मुनव्वर फारुकी को बिग बॉस 17 का कंफर्म कन्फर्म कंटेस्टेंट कहा जा रहा है. सोर्सेज के मुताबिक, उन्होंने शो में हिस्सा लेने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. डील आखिरी वक्त पर फाइनल हुई."

Advertisement

कुछ ही समय में यह ट्वीट वायरल हो गया और कई फैन्स ने सलमान खान के शो में मुनव्वर के शामिल होने पर खुशी जाहिर की. एक यूजर ने लिखा, "बिग बॉस के घर में मुनव्वर फारुकी का कॉमिक अंदाज देखना दिलचस्प होगा. आने वाले सीजन में कुछ एंटरटेनिंग होने वाला है." वहीं एक ने ट्वीट कर कहा, "आपके लिए सारी दुआएं आपके साथ वो ना हो जो पिछले साल मेरे साथ हुआ."

Advertisement

बिग बॉस 17 की बात करें तो यह शो 15 अक्टूबर रविवार से शुरू होगा और सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. अलग अलग खबरों के मुताबिक कृति मेहरा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, ईशा मालविया, शफक नाज, अरमान मलिक और पायल मलिक, अनुराग डोभाल उर्फ यूके 07 राइडर, हर्ष बेनीवाल, जय सोनी, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट और दूसरी फेमस पर्सनैलिटीज इस शो का हिस्सा होंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: गैरकानूनी तरीके से Chinese CCTV Cameras लगवा रही AAP- Parvesh Verma |Arvind Kejriwal