क्या इनके सिर पर सजेगा 'बिग बॉस 16' का ताज, पूर्व बिग बॉस विनर और इस एक्ट्रेस ने किया सपोर्ट

बिग बॉस 16 का फिनाले 12 फरवरी को होगा और इस दिन विजेता का ऐलान हो जाएगा. इस समय घर में प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम और शालीन भनोट ही घर में बचे हैं. लेकिन पूर्व बिग बॉस विनर ने इस कंटेस्टेंट को विजेता बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
जानें कौन बन सकता है बिग बॉस 16 का विनर
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 16 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. सबसे बड़े रियलिटी शो को खत्म होने में महज कुछ दिन ही बाकी हैं. फिनाले नजदीक आते ही घर पर बचे सभी कंटेस्टेंट्स ट्रॉफी पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं. इस बीच शो के विनर को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं सेलिब्रिटीज भी अब अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के सपोर्ट में खुलकर उतर आए हैं. हाल ही में अर्जुन बिजलानी ने प्रियंका चाहर चौधरी को सपोर्ट कर बिग बॉस का विनर बताया था. इसी कड़ी में पॉपुलर एक्ट्रेस  सरगुन मेहता और रवि दुबे भी प्रियंका को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं, बिग बॉस के पूर्व विनर गौतम गुलाटी ने भी प्रियंका का सपोर्ट कर दिया है. 

बिग बॉस 16 के फिनाले में अब बस 3 दिन बाकी है. 12 फरवरी को सबसे बड़े रियलिटी शो का फिनाले है जिसमें उस विनर के नाम का ऐलान होगा जिसे मिलेगी Bb16 की ट्रॉफी. बिग बॉस 16 के विनर के रुप में सोशल मीडिया पर जिस नाम के सबसे ज्यादा चर्चे हैं वह हैं प्रियंका चाहर चौधरी. एक तरफ जहां आम लोग प्रियंका को विनर बता रहे हैं वहीं सेलिब्रिटीज भी अब खुलकर प्रियंका का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में मशहूर टेलीविजन और पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रियंका का सपोर्ट किया है. प्रियंका के साथ ग्रुप फोटो शेयर करते हुए सरगुन मेहता ने कैप्शन में लिखा, 'अपनी लड़की को जिताने और ट्रॉफी घर लाने के लिए जोर लगाना है. मेरी मां पहले एपिसोड से कहती आ रही हैं कि "बाकी सब खेलने आए हैं, प्रियंका जीतने आई है" जीतना और दिलों पर राज करना'. इसके साथ ही सरगुन मेहता ने प्रियंका को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की भी अपील की है.

Advertisement

Advertisement

वहीं बिग बॉस के पूर्व विजेता गौतम गुलाटी ने भी प्रियंका चाहर चौधरी का सपोर्ट किया है और ट्वीट में लिखा है, 'प्रियंका को ट्रॉफी और स्टैन के गाने पर रील तो बनती है बॉस.' बिग बॉस 16 का फिनाले जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है अटकलें और भी ज्यादा तेज होती जा रही हैं. प्रियंका चाहर चौधरी का नाम ट्रेंड में हैं वहीं दूसरे कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अर्चना गौतम या शालीन भनोट भी फाइनलिस्ट बन सकते हैं. हाल ही में सुंबुल तौकीर भी घर से बाहर आ चुकी हैं. शिव भी रेस में आगे चल रहे हैं. हालांकि प्रियंका को अब सेलिब्रिटी खोलकर सपोर्ट कर रहे हैं जिसका असर  उनके फैंस पर भी होता दिख रहा है. हालांकि जैसे-जैसे घड़ी नजदीक आ रही है एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर किसके सिर पर होगा बिग बॉस 16 का ताज. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?