सलमान खान ने टीना दत्ता से कह दी ऐसा बात, फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस, कहा- सर बर्दाश्त नहीं हो रहा, मुझे घर जाना है

रियलिटी शो बिग बॉस 16 में शालिन भनोट और टीना दत्ता के बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है. यह शो अपने आखिरी दौर पर चल रहे है. ऐसे में दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया है. इतना ही नहीं टीना और शालिन एक-दूसरे के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
सलमान खान ने टीना दत्ता से कह दी ऐसा बात, फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

रियलिटी शो बिग बॉस 16 में शालिन भनोट और टीना दत्ता के बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है. यह शो अपने आखिरी दौर पर चल रहे है. ऐसे में दोनों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया है. इतना ही नहीं टीना और शालिन एक-दूसरे के बारे में कई हैरान कर देने वाले खुलासे भी कर रहे हैं. अब वीकेंड का वार पर जब सलमान खान ने टीना से कई सवाल किए तो वह फूट-फूटकर रोने लगीं. इतना ही नहीं टीना दत्ता रोते हुए कहने लगीं कि वह बहुत थक गई हैं. उन्हें घर जाना है. 

दरअसल हाल ही में टीना ने प्रियंका को बिग बॉस 16 में बताया कि शालिन भनोट ने शो में आने से पहले बाहर उनसे संपर्क किया था और कहा था कि वह बिग बॉस के घर में एक टीम बनकर खेलेंगे. इसी बात को लेकर सलमान खान ने टीना दत्ता से वीकेंड का वार एपिसोड में सवाल किए. जिसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगीं. कलर्स टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिग बॉस 16 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. 

वीडियो में सलमान खान टीना से कहते हैं, 'टीना आपके मुताबिक शालिन का गेम प्लान था. तो जब अब 15 हफ्ते हो गए हैं तो तुम्हें याद आ रहा है कि यह पहले से प्लान किया हुआ था.' सलमान खान की यह बात सुनने के बाद टीना दत्ता फूट-फूटकर रोने लगती हैं. वह कहती हैं, 'सर मुझे घर जाना है. पिछले तीन हफ्ते से मुझ किसी न किसी तरह से आरोप लगाए जा रहे हैं. मुझसे और बर्दाश्त नहीं हो रहा है. मुझे घर जाना है.' वहीं प्रियंका टीना को चुप करवा रही होती हैं. 

आपको बता दें कि हाल ही में ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो में टीना प्रियंका चाहर चौधरी से कह रही हैं, “पता है, फनी पार्ट है, ये मुझे क्यों चुप करा रहा है? जब इसे पता चला मैं इस शो में आ रही हूं तो हमारे कॉमन फ्रेंड्स को फोन कर के बोला, 'सेट अप मीटिंग विथ टीना. मैं वास्तव में उससे मिलना चाहता हूं.'

यह सुनकर सदमे में दिख रही प्रियंका चौधरी जवाब देती हैं, "हे भगवान, ये तो बहार से प्लानिंग कर के आया है एकदम." इस पर टीना दत्ता कहती हैं, “तभी तो वो मुझे चुप कराता है. मुझे मैसेज भेजा कि था कि हम एक टीम होंगे, हम एक साथ खेलेंगे, एक दूसरे को नॉमिनेशन में नहीं डालेंगे. और वो बंदा बोलता है कि उसे इस खेल के बारे में कुछ नहीं पता. इस बात पे तो वो मुकर ही नहीं सकता क्योंकि इसमें एक तीसरा व्यक्ति भी शामिल है.  

Advertisement

टीना दत्ता ने यह भी खुलासा किया, "वो शालीन भनोट बाहर गौतम विग से भी मिल के आया है और उसे पीआर का नंबर दिया." वह यह भी बताती हैं कि यह यही कारण है कि शालिन और गौतम शुरुआत में सबसे अच्छे दोस्त की तरह व्यवहार कर रहे थे. टीना आगे कहती हैं, "शालिन भनोट मुझसे मिलने के लिए बेताब थे. मैं श्रीजिता के अलावा किसी को नहीं जानती थी. वह बाहर से योजना बना रहा था." पिछले एपिसोड में टीना दत्ता ने उनकी लड़ाई के बाद शालिन भनोट को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?