टीना दत्ता ने किया खुलासा, शो में आने से पहले मिलने के लिए डेस्पेरेट थे शालिन भनोट, दोस्त के जरिए भिजवाया था मैसेज

बिग बॉस 16 के घर में टीना दत्ता और शालिन भनोट की लड़ाई हर एपिसोड में फैंस को देखने को मिल रही है. पहले दोनों का लव एंगल और अब दोनों की नफरत से फैंस उब गए हैं. टीना ने शालिन को लेकर अब नया खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शो में आने से पहले टीना से मिलना चाहते थे शालिन भनोट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 के घर में टीना दत्ता और शालिन भनोट के बीच की अनबन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. कभी अच्छे दोस्त रहे टीवी स्टार्स शो में एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन बन गए हैं. एक दूसरे के खिलाफ अपमानजनक कमेंट्स करने के बाद टीना और शालीन ऐसे खुलासे कर रहे हैं, जिससे फैंस सदमे में हैं. पिछले एपिसोड में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि घर में एंट्री करने से पहले शालिन उनसे मिलना और एक "टीम" बनाना चाहता था. यह तब हुआ, जब उन्हें बिग बॉस 16 के प्रीमियर से पहले अपने को- कंटेस्टेंट के बारे में पता चला.

ट्विटर पर अपलोड किए गए एक वीडियो में टीना प्रियंका चाहर चौधरी से कह रही हैं, “पता है, फनी पार्ट है, ये मुझे क्यों चुप करा रहा है? जब इसे पता चला मैं इस शो में आ रही हूं तो हमारे कॉमन फ्रेंड्स को फोन कर के बोला, 'सेट अप अ मीटिंग विथ टीना. मैं वास्तव में उससे मिलना चाहता हूं.'

Advertisement

यह सुनकर सदमे में दिख रही प्रियंका चौधरी जवाब देती हैं, "हे भगवान, ये तो बहार से प्लानिंग कर के आया है एकदम." इस पर टीना दत्ता कहती हैं, “तभी तो वो मुझे चुप कराता है. मुझे मैसेज भेजा कि था कि हम एक टीम होंगे, हम एक साथ खेलेंगे, एक दूसरे को नॉमिनेशन में नहीं डालेंगे. और वो बंदा बोलता है कि उसे इस खेल के बारे में कुछ नहीं पता. इस बात पे तो वो मुकर ही नहीं सकता क्योंकि इसमें एक तीसरा व्यक्ति भी शामिल है.  

Advertisement

टीना दत्ता ने यह भी खुलासा किया, "वो शालीन भनोट बाहर गौतम विग से भी मिल के आया है और उसे पीआर का नंबर दिया." वह यह भी बताती हैं कि यह यही कारण है कि शालिन और गौतम शुरुआत में सबसे अच्छे दोस्त की तरह व्यवहार कर रहे थे. टीना आगे कहती हैं, "शालिन भनोट मुझसे मिलने के लिए बेताब थे. मैं श्रीजिता के अलावा किसी को नहीं जानती थी. वह बाहर से योजना बना रहा था." पिछले एपिसोड में टीना दत्ता ने उनकी लड़ाई के बाद शालिन भनोट को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines 18 May 2025: Operation Sindoor | India Pakistan Ceasefire | Rahul Gandhi | ISRO | War