बिग बॉस 16 में सलमान खान को रिप्लेस कर सकते हैं रोहित शेट्टी? जानें क्या है इस खबर की सच्चाई

Bigg Boss 16: 'बिग बॉस 16' को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस बार के सीजन के लिए सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी को अप्रोच किया गया है. इसका सच सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 16 में सलमान खान को रिप्लेस कर सकते हैं रोहित शेट्टी? जानें क्या है इस खबर की सच्चाई
Bigg Boss 16: सलमान खान और रोहित शेट्टी
नई दिल्ली:

टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इस बार के सीजन के लिए सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी को अप्रोच किया गया है. बिग बॉस 16 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं. इस बीच आई इस खबर ने भाईजान और शो के फैन्स के बीच सनसनी फैला दी थी. रोहित शेट्टी कलर्स चैनल के खतरों के खिलाड़ी शो को होस्ट करते हैं और शो अच्छा चलता है. लेकिन अब इस खबर का सच सामने आ गया है. 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी की करीबी सूत्रों ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच नहीं किया गया है. उन्होंने कहा है कि रोहित शेट्टी को बिग बॉस 16 के लिए अप्रोच किए जाने की बात पूरी तरह से गलत है. किसी ने भी इस बाबत रोहित शेट्टी से संपर्क नहीं साध है. चैनल ने भी इस न्यूज को फर्जी बताया है.

सलमान खान लंबे समय से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं और वीकेंड पर उनकी एंट्री का फैन्स बहुत ही बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. वह वीकेंड का वार में घर में मौजूद सेलेब्रिटीज की जमकर खबर भी लेते हैं और पूरे हफ्ते जो घटनाक्रम होता है उसे लेकर उन्हें आईना दिखाते हैं. सलमान खान की वजह से भी शो को अच्छी टीआरपी मिलती है. वैसे मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि जहां सलमान ने पिछले सीजन के 300 करोड़ रुपये चार्ज किए थे, वहीं इस सीजन के वह 1000 करोड़ रुपये मांग रहे हैं. 

Advertisement

VIDEO: 'विक्रम वेधा' के ट्रेलर के स्पेशल प्रिव्यू पर साथ नजर आए ऋतिक रोशन और सबा आजाद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के बयान पर अब BJP ने भी बोला हमला, कहा- अपने ही लोगों को दोषी ठहराना शुरू...