Bigg Boss 16 Promo: बिग बॉस 16 का प्रोमो देख कर अमरीश पुरी की आई याद, मोगैंबो बनें सलमान खान, बोले- मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा

लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के आगामी 16वें सीजन का मजेदार प्रोमो रिलीज हो गया है. बिग बॉस के होस्ट सलमान खान मोगैम्बो लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान ने 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया  के लोकप्रिय खलनायक का लुक अपनाया  है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बिग बॉस 16 के प्रोमो में मोगैम्बो लुक में दिखे सलमान खान
नई दिल्ली:

Bigg Boss 16 Promo: लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के आगामी 16वें सीजन का मजेदार प्रोमो रिलीज हो गया है. बिग बॉस के होस्ट सलमान खान मोगैम्बो लुक में नजर आ रहे हैं. सलमान ने 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया  के लोकप्रिय खलनायक का लुक अपनाया  है और इसे प्रोमो में रिलीज किया है. सलमान खान ने मोगैम्बो की तरह गोल्डन डिटेलिंग वाली जैकेट पहनी है और वह एक सफेद सिंहासन पर बैठे हैं, जिसमें क्रिस्टल बॉल लगे हैं. इसे वह पकड़े हुए दिख रहे हैं. प्रोमो के कैप्शन  में लिखा है, होगा सबका गेम फेल, जब आएंगे बिग बॉस खुद खेलने ये खेल. 

बता दें कि मोगैम्बो के रोल में अमरीश पुरी नजर आए थे फिल्म में और उनका लुक और डायलॉग्स काफी पसंद किया गया था. वह "मोगैम्बो खुश हुआ" बोलते दिखे थे. हालांकि सलमान प्रोमो में कहते दिख रहे हैं, मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा. उन्होंने रविवार को जारी प्रोमो में कहा, "मोगैम्बो अब कभी खुश नहीं होगा, क्योंकि अब सबको डर लगेगा बिग बॉस से. बिग बॉस 16 गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस अब खुद खेलेगा.

Advertisement

सलमान बिग बॉस 16 के प्रोमो में बॉलीवुड के लोकप्रिय खलनायकों के  लुक में नजर आते हैं. शनिवार को जारी एक प्रोमो में एक्टर खलनायक गब्बर सिंह के रोल में दिख थे और कहा, "50-50 कोस दूर, जब बच्चा रात को रोएगा तो मां कहेगी, बेटा सो जा वर्ना बिग बॉस आ जाएगा. एक अन्य प्रोमो में, वह अग्निपथ के खलनायक कांचा चीना के लुक में नजर आए. और कहते दिखे, कांचा चीना के मांडवा पर भी सिर्फ बिग बॉस का खौफ होगा. 

Advertisement

बिग बॉस 16 का प्रीमियर 1 अक्टूबर को रात 9:30 बजे होगा. इस सीज़न के लिए अभी तक कंटेस्टेंट की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन शिविन नारंग, विवियन डीसेना, मुनव्वर फारुकी और अर्जुन बिजलानी कुछ ऐसे लोकप्रिय नाम हैं जिनके बारे में कहा जा रहा है कि शो में शामिल होंगे. 
 

Advertisement

करीना कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर का डे आउट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter