Bigg Boss 16: कश्मीरा शाह अर्चना की आवाज पर बोलीं- 'सिर्फ जानवर ही सुन सकते हैं', सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं कर दिया ट्रोल

बिग बॉस 16 एक बार फिर अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से चर्चा में आ गया है. खासकर अर्चना गौतम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब्दु रोजिक के बाद अर्चना को ही दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कश्मीरा शाह हुईं ट्रोल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 एक बार फिर अपने कंटेस्टेंट्स की वजह से चर्चा में आ गया है. खासकर अर्चना गौतम को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. अब्दु रोजिक के बाद अर्चना को ही दर्शकों का सबसे ज्यादा प्यार मिल रहा है. इस बात में शक नहीं है कि अर्चना घर की एंटरटेनमेंट क्वीन बन गई हैं. अर्चना अपने बोलने के स्टाइल और मजेदार बातों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. पर लगता है कश्मीरा शाह को अर्चना कुछ खास पसंद नहीं आयीं. हाल ही में कश्मीरा ने अर्चना की आवाज का मजाक बनाया. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पलटकर कश्मीरा की ही क्लास लगा दी. 

अर्चना इस समय लोगों की फेवरेट बनी हुई हैं, फिर ऐसे में भला वे कश्मीरा को उनका मजाक कैसे बनाने देते! इसलिए जब कश्मीरा ने अर्चना की आवाज का मजाक बनाया तो सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ही ट्रोल करने लगे. आखिर ऐसा क्या कहा कश्मीरा ने? आइए जानते हैं. दरअसल, हाल ही में कश्मीरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वे अर्चना को ट्रोल करती नजर आयीं. उन्होंने लिखा, "आज का एपिसोड देख रही हूं. वैसे मुझे अर्चना पसंद है, लेकिन कसम से मुझे लगता है कि सिर्फ जानवर ही उनकी अल्ट्रासोनिक आवाज सुन सकते हैं". 

अर्चना की आवाज पर कश्मीरा का कमेंट लोगों को खास पसंद नहीं आया और वे उन्हें ही ट्रोल करने लगे. एक यूजर ने कश्मीरा पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा, "अगली बार से सोच-समझकर ट्वीट करना, क्योंकि वो अपनी आवाज नहीं बदल सकती है. ये किसी की अपीयरेंस पर कमेंट करने के बराबर ही है. वो तुमसे 10 गुना ज्यादा बेहतर कंटेस्टेंट है". तो एक अन्य ने लिखा, "अपनी आवाज सुन लो पहले आंटी". बात करें अर्चना की तो उनका गेम लोगों को पसंद आ रहा है. अर्चना अपनी फनी बातों और हरकतों से दर्शकों का दिल जीत रही हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement

ये भी देखें: मलाइका अरोडा बहन अमृता संग मां के घर पर पहुंचीं

Featured Video Of The Day
SP MLA Naseem Solanki Viral Audio: सपा विधायक को बीजेपी नेता की धमकी । BJP Leader Dheeraj Chadhha