इस बार बिग बॉस के घर में हुआ बड़ा बदलाव, सर्कस की थीम पर किया गया है तैयार, जानें, कैसा होगा बिग बॉस का नया आशियाना

बिग बॉस सीजन 16 सबसे बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो में से एक है. फैंस को इसके ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार है. बिग बॉस लंबे समय से फैंस का फेवरेट शो रहा है. इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं. शो के प्रोमो मेकर्स रिलीज कर रहे हैं, जिसे देख कर फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस बार बिग बॉस के घर में हुआ बड़ा बदलाव
नई दिल्ली:

बिग बॉस सीजन 16 सबसे बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो में से एक है. फैंस को इसके ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार है. बिग बॉस लंबे समय से फैंस का फेवरेट शो रहा है. इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं. शो के प्रोमो मेकर्स रिलीज कर रहे हैं, जिसे देख कर फैंस की उत्सुकता बढ़ती जा रही है.1 अक्टूबर से शो शुरू होने जा रहा है. तमाम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. अब एक नए रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस के घर से जुड़ी कुछ जानकारियां सामने आई है. बिग बॉस हाउस में भी काफी कुछ बदलाव किया गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि इस बार घर की थीम सर्कस पर आधारित होगी. पहले घर में एक बेडरूम होता था, जिसमें सभी को सोना होता था. अब इस बार  5 अलग-अलग बेडरूम होंगे. कमरों के नाम इस प्रकार होंगे, फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम, विंटेज रूम और कैप्टन रूम. हर कमरें को अलग तरह से सजाया गया है. कैप्टन के कमरे को किसी महाराजा के कमरे की थीम के अनुसार सजाया गया है.  घर में  ब्राइट कलर रेड, पिंक, गोल्डन, ओरेंज कलर्स का  इस्तेमाल किया गया है. 

बिग बॉस 16 आज से ठीक 2 दिन बाद शो शुरू हो जाएगा. जल्द कंटेस्टेंट घर में बंद होंगे. नाम फाइनल हो गए हैं. पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस सीजन 16 शामिल होने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट्स की ये है लिस्ट, टीना दत्ता, शालिन भनोट,गौतम विगो, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, शिविन नारंग, मान्या सिंह.
 

करीना कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर का डे आउट

Featured Video Of The Day
Pakistan की पहले धमकी, फिर Drama और फिर सरेंडर! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail