बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं 'हरियाणा की शकीरा', खत्म हुआ गोरी नागोरी का शो से सफर

बिग बॉस का आज 43वां एपिसोड 'शनिवार का वार' दिखाया गया. इस एपिसोड में हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का बिग बॉस से सफर खत्म हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं 'हरियाणा की शकीरा'
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 में अपने अपने क्षेत्र के कई बड़े नाम शामिल हुए हैं. आज शो का 43वां एपिसोड 'शनिवार का वार' दिखाया गया. आज सलमान खान ने अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की लड़ाई पर अपनी राय दी तो वहीं एक कंटेस्टेंट का बिग बॉस 16 का सीजन से सफर खत्म हो गया है. पिछले हफ्ते नॉमिनेशन नहीं हुआ था. 25 लाख रुपये प्राइज मनी से काटकर घर के सदस्यों ने नॉमिनेट कंटेस्ट्स को बचा लिया था. हालांकि इस एपिसोड में हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का बिग बॉस से सफर खत्म हो गया. 

गोरी नागोरी इस हफ्ते एविक्ट हो चुकी हैं और शो में उन्हें घर से बाहर निकलते देखा गया. हालांकि वह घर से निकलते समय काफी खुश थीं. गोरी से पहले सलमान खान ने कहा था कि प्रियंका को सबसे कम वोट आए हैं, लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि गोरी को सबसे कम वोट मिले हैं और वह इस हफ्ते घर से एविक्ट होती हैं.

बता दें कि हाल ही में बिग बॉस के एक ऐपिसोड में साजिद खान ने गोरी नागोरी पर आरोप लगाया और उनसे  भिड़ते दिखें. साजिद का कहना था कि गोरी नागोरी खाने का सामान चुरा रही हैं और उसे बाकी मेंबर्स में बांट रही हैं. अपने ऊपर लगे आरोपों को सुनकर गोरी खुद पर काबू नहीं रख पाईं, हालांकि जैसे ही उन्‍होंने साजिद को जवाब देने की कोशिश की, बदले में साजिद का ही पारा गर्म हो गया. उन्‍होंने गोरी नागोरी को बातें सुनना शुरू कर दिया. इस बात को लेकर उनकी काफी फाइट हुई.  साजिद और गोरी की लड़ाई पर फैंस का पारा गरम हो गया था और लोगों ने साजिद को आड़े हाथों लिया था. 

Featured Video Of The Day
Varanasi के BHU में भारी बवाल, Hostel के दो गुट आमने-सामने, जमकर हुआ पथराव | BHU | BHU Fight | UP