बिग बॉस 16 के पहले ही हफ्ते में साजिद खान बातों-बातों में बता बैठे फाइनलिस्ट का नाम, पढ़ें कौन है यह

बिग बॉस 16 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. लेकिन साजिद खान ने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे जानकर सभी हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
बिग बॉस 16 के पहले ही हफ्ते में साजिद खान बातों-बातों में बता बैठे फाइनलिस्ट का नाम, पढ़ें कौन है यह
Bigg Boss 16: साजिद खान ने खोला यह राज
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 को शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. लेकिन साजिद खान ने कुछ ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे जानकर सभी हैरान रह गए हैं. फिलहाल बिग बॉस 16 में 16 कंटेस्टेंट हैं. लेकिन दिलचस्प यह है कि साजिद खान बातों-बातों में एक कंटेस्टेंस का नाम ले गए और उसे इस सीजन का फाइनलिस्ट तक बता दिया है. इस तरह सोशल मीडिया पर साजिद खान के इस कमेंट की खूब चर्चा हो रहा है. साजिद खान को लगता है कि गौतम सिंह विज बिग बॉस 16 के फाइनलिस्ट हो सकते हैं. 

गौतम सिंह विज और एमसी स्टैन के बीच जमकर जंग हुई थी. दोनों के बीच जमकर गर्मागर्मी हई थी. एमसी स्टैन जहां एक रैपर हैं, वहीं गौतम सिंह विज साथ निभाना साथिया-2 से सुर्खियों में आए थे. इस लड़ाई में पूरे घर ने एमसी स्टैन का साथ दिया था जबकि गैतम की खूब आलोचना की थी. यही नहीं, सोशल मीडिया पर भी वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे. स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में गौतम ने बताया था कि सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज उनके पसंदीदा कंटेंस्टेटं रहे हैं और वह उन्हीं के पदचिन्हों पर चलेंगे. लेकिन साजिद खान ने उन्हें फाइनलिस्ट बताकर एक बार फिर उनकी मजबूत दावेदारी की ओर इशारा किया है. 

Advertisement

<p>

VIDEO: आलिया भट्ट की गोद भराई: करण जौहर, श्वेता बच्चन और अन्य 'वास्तु' के बाहर कैमरे में हुईं कैद

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: देखिए प्रयागराज में ‘शस्त्र’ और ‘शास्त्र’ का संगम