Bigg Boss 16 में कैप्टेंसी के लिए मचा घमासान, लड़ते नजर आए कंटेस्टेंट, शालीन ने दिखाया अपना बेहद एग्रेसिव अंदाज

हाल ही में बिग बॉस 16 का एक प्रोमो सोशल मिडिया पर शेयर किया गया जिसमें घरवाले कैप्टंसी टास्क में साम दाम दंड भेद हर हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं इस नए एपिसोड की झलक

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बॉस 16 में शुरू हुई क्या कैप्टंसी की जंग
नई दिल्ली:

Bigg Boss 16: टीवी इंडस्ट्री का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 16' इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. एक तरफ कजाकिस्तान के स्टार अब्दू रोजिक सबके चहेते बने हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर कंटेस्टेंट का असली चेहरा अब नजर आने लगा है. हाल ही में बिग बॉस 16 का एक प्रोमो सोशल मिडिया पर शेयर किया गया जिसमें घरवाले कैप्टंसी टास्क में साम दाम दंड भेद हर हथकंडे अपनाते नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं इस नए एपिसोड की झलक कि किस तरह से शालीन का गुस्सा और अर्चना और प्रियंका के तेवर कैप्टंसी टास्क के दौरान नजर आए.

शिव और गौतम ने किया टास्क परफॉर्म

कलर्स टीवी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से 'बिग बॉस 16' का एक प्रोमो शेयर किया गया है. इसे पोस्ट करते हुए लिखा है, 'महायुद्ध का हुआ ऐलान क्या कैप्टंसी का टास्क घर में लाएगा नया बवाल'? जी हां इस वीडियो में बवाल तो साफ नजर आ रहा है. दरअसल 53 सेकंड के इस वीडियो में बिग बॉस के कंटेस्टेंट कैप्टंसी के टास्क में जी-जान झोंकते नजर आ रहे हैं. जैसे ही कैप्टेंसी टास्क की शुरुआत होती है गौतम और शिव तेजी से दौड़ कर घंटी बजाते हैं. इसके बाद दोनों सिर पर टोकरी लिए खड़े नजर आ रहे हैं. इस टोकरी में घरवाले कुछ सामान डालते हैं. इस बीच प्रियंका, शालीन, अर्चना और कई कंटेस्टेंट के बीच में बहस भी होती है.

Advertisement

शिव को आया गुस्सा

 बिग बॉस मराठी के विजेता शिव ठाकरे भी इस कैप्टंसी के टास्क में परफॉर्म करते नजर आए. लेकिन लगता है कि वो ये टास्क हार गए इसीलिए इसका सारा ठीकरा वह दूसरी टीम पर फोड़ते दिखाई दिए और कहा कि कैप्टन भी इनका, बैट भी इनका, बॉल भी इनका और सारा गेम भी इनका है. अब देखना यह होगा कि बिग बॉस 16 का पहला कैप्टंसी टास्क कौन सा कंटेस्टेंट जीतता है. इस बवाल के बाद घर में क्या उथल-पुथल मची है यह देखना दर्शकों के लिए मजेदार होगा. बता दें कि बिग बॉस 16 कलर्स टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे और शनिवार और इतवार रात 9:30 बजे टेलीकास्ट होता है. इसके अलावा वूट पर भी आप कभी भी यह शो देख सकते हैं

ओरहान की हैलोवीन पार्टी में इब्राहिम अली खान, अहान शेट्टी समेत दिखे कई सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Sambhal से Bulandshahr तक मंदिरों और तहखानों का हुजूम, UP का “मंदिर मार्ग” किस जगह?