Bigg Boss 16: कैप्टन बनते ही बदले अंकित गुप्ता के तेवर, प्रियंका को कराया चुप तो नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स

बीते एक हफ्ते से अंकित गुप्ता का गेम फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अंकित का वन लाइनर और अपनी बात को शांत ढंग से बयां करना दर्शकों को दिल जीत रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में वह अपना आपा खोते हुए दिखेंगे

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अंकित गुप्ता ने खोया आपा
नई दिल्ली:

रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के कैप्टन बन जाने के बाद कई बदलाव देखने को मिले हैं. जहां एक तरफ नॉमिनेशन में अंकित को दी गई पावर में प्रियंका, अर्चना, सुंबुल, सौंदर्या, शिव और शालीन को नॉमिनेट करने का पावर दिया गया तो वहीं कुछ ऐसे नाम नॉमिनेट हो गए हैं, जिससे इस हफ्ते घर में बवाल देखने को मिलेगा. वहीं इस दौरान अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के बीच भी तू तू मैं मैं हो जाएगी.

टास्क में आएगा अंकित को गुस्सा

बीते एक हफ्ते से अंकित गुप्ता का गेम फैंस को काफी पसंद आ रहा है. अंकित का वन लाइनर और अपनी बात को शांत ढंग से बयां करना दर्शकों को दिल जीत रहा है. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में वह अपना आपा खोते हुए दिखेंगे. दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकित गुप्ता जहां साजिद खान के कहने पर टास्क में चीटिंग करने की बात कहेंगे तो वहीं प्रियंका और उनके बीच बहस के दौरान वह उन्हें चुप रहने के लिए कहेंगे. प्रोमो में अंकित का ये बर्ताव देखकर फैंस हैरान रह गए हैं.

Advertisement

नॉमिनेट हुए ये चार घरवाले

Advertisement

नॉमिनेशन की प्रक्रिया में कैप्टन अंकित को मिले अधिकार और टास्क पूरा होने के बाद टीना दत्ता, निमृत कौर आहलूवालिया, सुंबुल तौकीर खान और एमसी स्टैन घर से बाहर होने के लिए इस हफ्ते नॉमिनेट हो गए. हालांकि देखना होगा बीते दो हफ्ते से एलिमनेशन ना होने के बाद इस बार कितने लोग एलिमनेट हो जाएंगे.

Advertisement

बता दें, कैप्टन बनने के बाद अंकित गुप्ता ने साजिद खान और प्रियंका चौधरी को सेफ किया था, जिसके चलते सौंदर्या शर्मा काफी नाराज हुई थीं. हालांकि अंकित ने उन्हें मना लिया था. लेकिन अंकित गुप्ता के इस फैसले से फैंस नाखुश दिखे थे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPS की बेटी गोल्ड स्मलिंग करते हुए कैसे पकड़ी गई? | Ranya Rao Arrest | Gold Smuggling