तेजस्वी प्रकाश का साथ न देने के लिए करण कुंद्रा पर भड़के सलमान खान, देखें वीडियो

बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, शो के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा पर भड़क जाते हैं, वहीं शो की दूसरी कंटेस्टेंट और करण की खास दोस्त तेजस्वी प्रकाश, सलमान की बातें सुन रो पड़ती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को लेकर सलमान खान बताएंगे सच्चाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, इस दौरान शो का रोमांच और भी बढ़ गया है. चैनल की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, शो के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा पर भड़क जाते हैं, वहीं शो की दूसरी कंटेस्टेंट और करण कुंद्रा की खास दोस्त तेजस्वी प्रकाश, सलमान की बातें सुन रो पड़ती हैं. सलमान खान तेजस्वी प्रकाश के सामने करण कुंद्रा का असलियत दिखाते हैं और बहुत ही ज्यादा गुस्से में नजर आते हैं. 

सलमान ने करण कुंद्रा को लगाई फटकार

ट्विटर पर शेयर हुए प्रोमो में सलमान खान, तेजस्वी प्रकाश से कह रहे हैं कि, 'अगर आपको घर में किसी से प्रॉब्लम होनी चाहिए तो वे सिर्फ करण कुंद्रा से होनी चाहिए'. इसके बाद शो के होस्ट सलमान, करण से कहते हैं कि 'आपने तेजस्वी को कई बार बोला की जाकर उमर को सॉरी बोलो. क्या कभी उमर ने आकर कहा कि आज हम तेजा के लिए खेलेंगे. ये बातें आपके दिमाग में क्यों नहीं आती कि तेजस्वी को सपोर्ट न करने का जज्बा उमर में शुरू से रहा है'. सलमान, करण को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि 'क्या ये आपकी पर्सनैलिटी में कि आप अपने चाहने के लिए स्टैंड नहीं ले पाते हैं'. करण को लेकर सलमान की ये बातें तेजस्वी को चुभ जाती हैं और वे रो पड़ती हैं. बता दें कि करण और तेजस्वी एक दूसरे के खास दोस्त हैं और बिग बॉस में अक्सर साथ देखे जाते हैं.

Advertisement

बिग बॉस 15 में होगा चौंकाने वाला एलिमिनेशन

खबर है कि उमर रियाज का बिग बॉस का सफर खत्म होने वाला है, वो इस सप्ताह घर से बाहर जाने वाले हैं. उमर को इस सीजन का सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था, ऐसे में उनके एलिमिनेट होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है.  उमर के भाई असीम रियाज और हिमांशी खुराना के ट्वीट से इस बात का इशारा मिल रहा है कि उमर घर से बाहर हो गए हैं. असीम ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'अच्छा खेला उमर, लव यू ब्रो'. इधर शो का नया प्रोमो देख फैंस शनिवार के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश