Bigg Boss 15: जंगल थीम पर बना है घर का कोना-कोना, देखें किचन से लेकर बेडरूम तक की पहली झलक

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 15 के घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घर के अंदर की कुछ खास झलकियां देखने को मिल रही हैं. इस वीडियो में घर के हर एक कोने को दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जंगल थीम पर बना है बिग बॉस 15 का घर
नई दिल्ली:

आज से सलमान खान की मेजबानी में बिग बॉस 15 शुरू होने जा रहा है. बिग बॉस ओटीटी की आपार सफलता के बाद लोग बिग बॉस 15 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग घर और घर से जुड़े कंटेस्टेंट के बारे में एक-एक बात जानने को उत्सुक हैं. ऐसे में लोग यह भी जानना चाहते हैं कि इस सीजन बिग बॉस का घर कैसा होगा. ऐसे में जाने-माने बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दर्शकों को बिग बॉस 15 के घर की सैर करवा दी है.

जी हां, विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से बिग बॉस 15 के घर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें घर के अंदर की कुछ खास झलकियां देखने को मिल रही हैं. इस वीडियो में घर के हर एक कोने को दिखाया गया है. वीडियो में आप घर के लिविंग एरिया से लेकर किचन, गार्डन एरिया से लेकर बेडरूम तक को देख सकते हैं. जंगल के थीम पर बने बिग बॉस के घर में खूब हरियाली देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं, घर की दीवारों पर शेर, मोर जैसे अन्य जीव-जंतु की तस्वीरें और मूर्तियां भी देखी जा सकती हैं. बिग बॉस का यह घर आपको जंगल की पूरी फील देने वाला है.

Advertisement

बता दें, आज रात को 9.30 बजे बिग बॉस 15 का प्रीमियर है. इस बार का सीजन काफी दिलचस्प होने वाला है. शो में प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, उमर रियाज, सिंबा नागपाल, साहिल श्रॉफ, ईशान सहगल, विधि पंड्या, विशाल कोटियन, मीशा अय्यर और जय भानुशाली जैसे सितारे बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं.

Advertisement

ये भी देखें-

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की