Bigg Boss 15: खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का 'बिग बॉस 15' से सफर, सलमान खान करेंगे एलिमिनेट

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) को लेकर खबर है कि कंटेस्टेंट अकासा सिंह (Akasa Singh) घर से बाहर हो जाएंगी

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बिग बॉस के घर में होगा शॉकिंग इविक्शन
नई दिल्ली:

टीवी का सबसे मशहूर शो 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) इन दिनों पूरे उफान पर हैं. शो को शुरू हुए एक महीने हो गया है और दर्शक भी शो को प्रति आकर्षित होने लगे हैं. आज शो में सलमान खान 'वीकेंड का वार' लेकर आएंगे और कंटेस्टेंट की क्लास लगाएंगे. इसी बीच खबर ये भी है कि कंटेस्टेंट अकासा सिंह (Akasa Singh) का सफर घर से खत्म होने वाला है. उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर किया जाएगा. अकासा के बाहर होने से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रतीक सहजपाल होंगे क्योंकि दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग घर में देखने को मिल रही थी.

अकासा सिंह (Akasa Singh) के घर से बाहर होने की खबर 'द खबरी' ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर दी है. अब देखना होगा कि अकासा सिंह के एलिमिनेशन की खबर सच होती है कि नहीं. बहरहाल, 'द खबरी' के इस ट्वीट पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाते दिख रहे हैं और दिवाली पर एलिमिनेशन का जिक्र भी कर रहे हैं. वीडियो में सलमान कहते दिख रहे हैं: "हमें इनको छोड़ना नहीं है, छेड़ना है."

Advertisement

Advertisement

बीते दिनों भी 'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में राजीव अदातिया की की भी एंट्री हुई थी. उनकी एंट्री के बाद ईशान सहगल और मायशा अय्यर के बीच काफी गलतफहमी पैदा हो गई थी. बता दें कि 'वीकेंड का वार' में कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी भी अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को प्रमोट करते नजर आने वाले हैं. वो इस दौरान सलमान खान के संग मस्ती करने के साथ-साथ घरवालों से भी बातचीत करेंगे.

Advertisement

यह भी देखें: Sriti Jha और Shabir Ahluwalia से खास बातचीत

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए