Bigg Boss 15: अभिजीत बिचुकले ने उतारी रणबीर कपूर की नकल, तौलिया लपेट बने सावरिया तो फैंस की छूट गई हंसी

एपिसोड के पहले सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो में अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) को मजेदार अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है, उनके साथ इस वीडियो में राखी सावंत और प्रतीक सहजपाल भी नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अभिजीत बिचुकले ने उतारी रणबीर कपूर की नकल
नई दिल्ली:

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के शुक्रवार के एपिसोड में क्रिसमस सेलिब्रेशन दिखाया जाने वाला है. इस दौरान सभी घर वाले क्रिसमस के स्पेशल कॉस्ट्यूम में नजर आएंगे. इस एपिसोड के पहले सोशल मीडिया पर शेयर किए गए प्रोमो में अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) को मजेदार अंदाज में डांस करते हुए देखा जा सकता है, उनके साथ इस वीडियो में राखी सावंत और प्रतीक सहजपाल भी नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खास पसंद किया जा रहा है.

सांवरिया गाने पर डांस करते दिखेंगे अभिजीत

चैनल द्वारा शेयर किए गए इस प्रोमो वीडियो में शो में कंटेस्टेंट अभिजीत बिचुकले सांवरिया अवतार में नजर आ रहे हैं. वे रेड टावल के साथ फिल्म सांवरिया के टाइटल ट्रैक का स्टेप करते नजर आते हैं. अभिजीत को यूं डांस करता देख राखी सावंत और प्रतीक सहजपाल शॉक्ड नजर आते हैं. दोनों उन्हें देखकर खूब हंसते हैं. इस दौरान प्रतीक, अभिजीत को कहते हैं कि उनके सामने कैमरा है इस पर तुरंत अभिजीत हंसते हुए टावल नीचे कर देते हैं

क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में होगी मस्ती.

इस एपिसोड का एक और प्रोमो जारी किया गया है. इसमें शमिता शेट्टी और करण कुंद्रा कुछ खास पकाते हुए दिखते हैं. इसके बाद बिग बॉस हाउस के गार्डन एरिया में पार्टी होती है. वहीं प्रोमो में करण और तेजस्वी प्रकाश के बीच कुछ खास मोमेंट्स देखे जा सकते हैं,  ऐसे में दोनों के फैंस काफी खुश है. दरअसल, कुछ दिनों से करण और तेजस्वी के बीच कुछ खटपट चल रही थी. बात दोनों के ब्रेकअप तक पहुंच गई थी लेकिन लगता है आने वाले एपिसोड्स में दोनों को एक बार फिर करीब देखा जा सकेगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए
Topics mentioned in this article