Bigg Boss 14 winner: कौन जीतेगा बिग बॉस 14? आया इस कंटेस्टेंट का नाम

Bigg Boss 14 winner: बिग बॉस 14 का आज फिनाले (Bigg Boss 14 Finale) और सबका एक ही सवाल है कौन जीतेगा बिग बॉस 14 (Who Will Win Bigg Boss 14)? सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच जंग छिड़ी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bigg Boss 14 Finale: सबका एक ही सवाल है कौन जीतेगा बिग बॉस 14 (Who Will Win Bigg Boss 14)?
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 का आज फिनाले (Bigg Boss 14 Finale) और सबका एक ही सवाल है कौन जीतेगा बिग बॉस 14 (Who Will Win Bigg Boss 14)? सोशल मीडिया पर जहां फैन्स के बीच जंग छिड़ी हुई है. वहीं बिग बॉस 14 के पांच फानलिस्ट रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी, निक्की तम्बोली और राखी सावंत को लेकर तरह-तरह के ट्वीट भी आ रहे हैं. अब जब बात बिग बॉस 14 फिनाले (#BiggBoss14Finale) की हो रही है, तो ऐसे में सेलेब्रिटी अपने-अपने कयास लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर संभावित विजेता का नाम बता रहे हैं. इस तरह सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य के बीच कड़ी टक्कर नजर आ रही है. 

Bigg Boss 14 Finale: रुबीना दिलैक- राहुल वैद्य फिनाले में भी दे रहें एक दूसरे को टक्कर, साथ में करेंगे परफॉर्म... देखें Video

Advertisement

बिग बॉस 14 के विजेता (Bigg Boss 14 Winner) को लेकर बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) ने लिखा, 'मेरा मतलब रुबीना के जीतने से है...' इस तरह उन्होंने रुबीना के जीतने की बात कही है. 

Advertisement

Advertisement

टीवी एक्टर और शहनाज के स्वयंवर में आने वाले मयूर वर्मा ने भी बिग बॉस विनर क अपनी पसंद रुबीना दिलैक को बताया है, उन्होंने लिखा है, 'मैं इंतजार कर रहा हूं विनर की ट्रॉफी रुबीना दिलैक उठाएं. फाइनल काउंटडाउन शुरू हो चुकी है.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?