Bigg Boss 14 के घर में मचा घमासान, मास्टरमाइंड विकास गुप्ता बने नए कैप्टन

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में काफी कुछ रोमांचक होने वाला है. मास्टरमाइंड के नाम से मशहूर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) घर के नए कैप्टन बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bigg Boss 14: विकास गुप्ता (Vikas Gupta) बने नए कैप्टन
नई दिल्ली:

मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपने आकर्षक कंटेट की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हमेशा की तरह इस हफ्ते भी शो में काफी रोमांचक होने वाला है. मास्टरमाइंड के नाम से मशहूर विकास गुप्ता (Vikas Gupta) घर के नए कैप्टन बन गए हैं. हैरानी की बात यह है कि विकास गुप्ता (Vikas Gupta)  को कैप्टन बनाने के पीछे अर्शी खान का सबसे बड़ा हाथ रहा. अब आप सोचेंगे दोनों के बीच जबरदस्त नोंकझोंक के बाद भी अर्शी खान ने क्यों विकास गुप्ता को कैप्टन बनाया है. दरअसल, कैप्टेंसी टास्क के दौरान घरवालों को उस कंटेस्टेंट का बैग फेंकना होगा जिसे वह कैप्टन के रेस से बाहर निकालना चाहते हैं. 

एक तरफ जहां अर्शी खान (Arshi Khan) ने विकास गुप्ता (Vikas Gupta) की फैमिली पर कमेंट किया था जिसके बाद विकास गुप्ता ने अर्शी को स्विमिंग पूल में धक्का दे दिया था. फिर अर्शी और विकास के बीच लड़ाई शुरु हो जाती है. वहीं दूसरी तरफ कैप्टेंसी वाले टास्क के दौरान विकास गुप्ता के नाम का बैग अर्शी के हाथों में आ जाता है और विकास उसे छीनने की कोशिश करते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं अर्शी कैप्टेंसी वाले टास्ट में विकास को वोट करती हैं ताकि वह घर के अगले कैप्टन बने.

Advertisement

अर्शी खान ने पहले राहुल वैद्या को वादा किया था कि वह उन्हें ही कैप्टन बनाएगी लेकिन मौके पर पलट जाती हैं और वह विकास गुप्ता को कैप्टन बना देती है. वहीं अभिनव शुक्ला, अली गोनी के नाम का बैग पूल में फेंक देते हैं, जिससे वह भड़क जाते हैं और दोनों के बीच खूब लड़ाई होती है.

Advertisement

विकास गुप्ता (Vikas Gupta)  को वोट देने के अर्शी खान के फैसले से अली गोनी और राहुल वैद्य काफी गुस्सा हो जाते हैं और वह गुस्से में सभी प्रतियोगियों पर चिल्लाते हुए कहते हैं कि इस खेल में वह किसी पर भी भरोसा नहीं करेंगे. राहुल वैद्य भी बहुत परेशान थे और उन्होंने विकास गुप्ता का बैग नहीं फेंकने के लिए निक्की तंबोली को फटकार लगाई. निक्की ने जवाब दिया कि वह पूरी कोशिश में थी कि विकास का बैग पानी में फेंक दे लेकिन वह विफल रही. बाद में अर्शी खान ने अली गोनी और राहुल वैद्य से खेल में उन्हें धोखा देने और विकास गुप्ता को सपोर्ट करने के लिए माफी भी मांगती हैं लेकिन राहुल और अली ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से
Topics mentioned in this article