Bigg Boss 14: जैस्मीन भसीन घर से हुईं बाहर! तो फूट-फूटकर रोने लगे सलमान खान- देखें Video

Bigg Boss 14: बिग बॉस हाउस की फेमस जोड़ी रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) में से इस बार कोई एक घर से बेघर हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bigg Boss 14 का प्रोमो वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) शो बिग बॉस 14 में हर रोज एक नया धमाल मचा रहा है. हालांकि, इस बार का इविक्शन एपिसोड काफी मजेदार हो गया है. दरअसल, इस बार बिग बॉस हाउस की फेमस जोड़ी रूबीना दिलाइक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmine Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) नॉमिनेट हुए थे. ऐसे में इन चारों में से कोई एक आज बिग बॉस के घर से बेघर हो जाएगा. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट्स की मानें तो इस बार एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन बिग बॉस हाउस को अलविदा कह देंगी.

लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं हुई है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का एक प्रोमो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रूबीना, अभिनव, जैस्मीन और अली एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं. चारों की आंखों में आंसू हैं. इन चारों में से कोई एक घर से जाने वाला है. वहीं, इस दौरान एक्टर सलमान खान (Salman Khan) भी इमोशनल हो जाते हैं और वह फूट-फूटकर रोने लगते हैं. 

वीडियो को कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सबकी आंखों में है नमी, क्योंकि कोई जोड़ी कह देगी एक-दूसरे को अलविदा." बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट