जैस्मीन भसीन के शो से बाहर होने की खबर सुन टूट गए Aly Goni, बिगड़ी तबियत- देखें Video

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) इविक्ट हो गई हैं, जैस्मीन के जाने की खबर सुनकर अली गोनी (Aly Goni) फूट-फूटकर रोए, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bigg Boss 14: जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) बिग बॉस हाउस से हुईं बाहर
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) शो बिग बॉस 14 में हर रोज एक नया धमाल मचा रहा है. हालांकि, इस बार का इविक्शन एपिसोड काफी इमोशनल रहा. दरअसल, इस बार बिग बॉस हाउस की फेमस जोड़ी रबिना दिलैक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) नॉमिनेट हुए थे. जिसमें से एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन घर से बेघर हो गईं. जैस्मीन के जाने का नाम सुनते ही अली गोनी (Aly Goni) एकदम से टूट गए और फूट-फूटकर रोने लगे. यही नहीं, उनकी तबियत भी बिगड़ गई थी.

जिसके बाद अली गोनी (Aly Goni Video) को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगती हैं. वह लंबी-लंबी सांसे लेने लगते हैं और बहुत ही ज्यादा रोने शुरू कर देते हैं. अली की ऐसी हालत देख सलमान खान (Salman Khan) की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. जिसके बाद अली के लिए जैस्मीन उनका पंप मंगवाती हैं, जिसके बाद अली को थोड़ी राहत मिलती है. 

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस वीडियो को फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा किया है. अली के इस वीडियो को देख हर कोई उनके लिए इमोशनल हो गया है. बिग बॉस 14 में अली गोनी (Aly Goni Viral Video) के इस इमोशनल साइड को देख हर कोई परेशान हो जाता है. बिग बॉस 14 के इस वीडियो पर लोग अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP