Bigg Boss 14 Finale: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का विजेता कौन हौगा इसका फैसला आज हो जाएगा. शो का फिनाले आज है, लिहाजा पांचों फाइनलिस्ट राखी सावंत (Rakhi Sawant), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और अली गोनी (Aly Goni) के फैन्स में खूब उत्साह है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) शुरुआत में काफी बोरिंग साबित हुआ, लेकिन जैसे-जैसे सीनियर्स ने घर में एंट्री लेनी शुरू की वैसे-वैसे शो अपने पुराने रफ्तार को पकड़ने में कामयाब हुआ.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में सबसे ज्यादा कंटेस्टेंटस घर पहुंचे. कोई सीनियर बनकर पहुंचा तो किसी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली तो कोई चैलेंजर्स बनकर घर में आया. बिग बॉस 14 में वो हर मसाला दर्शकों को देखने को मिला, जो वो चाहते थे. बिग बॉस 14 के फाइनलिस्ट को वोट करने के लिए दर्शकों के पास सिर्फ आज दोपहर 12 बजे तक का ही समय है. इसलिए फैन्स अपने चहेते कंटेस्टेंट को खूब वोट कर रहे हैं.
कैसे करें वोट?
'बिग बॉस 14 के फैंस दर्शक वूट एप (Voot App) या वेबसाइट के जरिए अपने चहेते कंटेस्टेंट को वोट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर वूट एप डाउनलोड करना होगा. आप प्ले स्टोर के जरिए वूट एप डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आपने इसमें साइनइन नहीं किया हुआ है, तो इसमें फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉगइन करें और इन दिशा-निर्देशों का पालन करें. बिग बॉस 14 के बैनर पर क्लिक करें और इसके बाद फन जोनः वोट, प्ले एंड विन' पर जाएं. इसके बाद फानलिस्ट कंटेस्टेंट्स के नाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगे. आप इनमें से कंटेस्टेंट की प्रोफाइल पर क्लिक करें और वोट करें. बता दें कि आप माई जियो एप के जरिए भी आप इसकी वोटिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको पास जियो का सिम होना जरूरी होगा.
कौन हैं बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के फाइनलिस्ट
बिग बॉस के इस सीजन में पांच फाइनलिस्टों के बीच खिताब के लिए टक्कर हैं. इनके नाम राखी सावंत (Rakhi Sawant), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और अली गोनी (Aly Goni) हैं.
बता दें कि इस बार के सीजन में सीनियर्स के तौर पर हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला ने एंट्री ली थी. वहीं चैलेंजर्स के रूप में राखी सावंत, अर्शी खान, राहुल महाजन, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी और कश्मीरा शाह नजर आए. अगर वाइल्ड कार्ड एंट्री की बात करें तो अली गोनी, कविता कौशिक, सोनाली फोगाट, शार्दुल पंडित और नैना सिंह ने एंट्री ली थी. अब देखना होगा कि दर्शक बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का विजेता किसे बनाते हैं. हालांकिस कहा जा रहा है कि रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) का नाम इन सबमें आगे हैं.