Bigg Boss 14: एजाज खान हुए घर से बाहर, तो पवित्रा पुनिया फोटो शेयर कर बोलीं- Trophy तो मेरे पास ही है

बिग बॉस हाउस 14 से एजाज ((Eijaz Khan) के एविक्ट हो जाने के बाद टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने रिएक्शन दिया है. जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एजाज खान (eijaz khan) हुए घर से बाहर, तो पवित्रा पुनिया ने यूं दिया रिएक्शन...
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) अपने फिनाले से कुछ दिन ही दूर है. ऐसे में शो में हर दिन कुछ मजेदार देखने को मिल रहा है. जिससे फैन्स की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. अभिनव शुक्ला के बाद अब शो से देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) यानी एजाज खान बाहर निकल चुके हैं. जैसा कि आपको पता है देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) शो में एजाज खान की प्रॉक्सी बनकर एंट्री ली थी. वहीं दूसरी तरफ एजाज के घर से एविक्ट हो जाने के बाद टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने रिएक्शन दिया है.

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एजाज और अपनी रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ट्रॉफी तो मेरे पास है वह भी प्यार की. आपको बता दें कि पवित्रा ने यह फोटो एजाज खान (eijaz khan) के घर से बाहर होने के बाद शेयर की है. साथ ही कल वैलेंटाइन डे था तो पवित्रा पुनिया ने एजाज के लिए खास मैसेज शेयर करते हुए लिखा- जब मैं तुम्हारे साथ होती हूं तो ऐसा लगता है मैं जू में हूं. साथ ही उन्होंने फनी इमोजी के साथ इस मैसेज को शेयर किया. 

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए सदस्यों में देवोलीना भट्टाचार्जी के अलावा राहुल वैद्य, रुबीना दिलैक, अली गोनी, निक्की तंबोली और राखी सावंत के नाम शामिल थे. लेकिन टिकट टू फिनाले जीतकर निक्की और राखी दोनों बिग बॉस 14 के फाइनल में पहुंच चुके हैं. 

Advertisement

बता दें कि एजाज खान (Eijaz Khan) टीवी शो काव्यांजलि और फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कुछ ना कहो, मीराबाई नॉट आउट, जिला गाजियाबाद, लकी कबूतर, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, शोरगुल और अपस्टार्ट जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. टीवी शो जैसे कयामत, क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, करम अपना अपना और ये मोह मोह के धागे जैसे शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police