होली के त्योहार पर कमेंट करना फराह खान को पड़ा भारी, बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट ने धार्मिक भावनाओं का अपमान करने के आरोप में की FIR

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह खान ने होली को छपरियों का त्योहार बताया था, जिस पर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Farah Khan Holi Comment: फराह खान के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान हिंदुओं के पवित्र त्योहार होली के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उनके खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज होने के बाद जांच के दायरे में आ गई हैं. यह शिकायत बिग बॉस 13 फेम कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को टेलीविजन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई गई.

शिकायत में पाठक ने दावा किया है कि खान ने होली को “छपरियों का त्यौहार” बताया, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे व्यापक रूप से अपमानजनक माना जाता है. हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि खान की टिप्पणी ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है.

वकील देशमुख ने कहा, "मेरे मुवक्किल का कहना है कि फराह खान की इस टिप्पणी से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ है. एक पवित्र त्यौहार का वर्णन करने के लिए 'छपरी' शब्द का इस्तेमाल बेहद अनुचित है और इससे सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की संभावना है."

शिकायत लिखा गया है, "मेरे मुवक्किल ने कहा है कि आरोपी ने न केवल मेरी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि बड़े पैमाने पर हिंदू समुदाय को भी परेशान किया है. इस घटना में फराह खान शामिल हैं. एक प्रमुख बॉलीवुड फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर, जिन्होंने हाल ही में हिंदू त्योहार होली के खिलाफ बेहद अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इस शिकायत के माध्यम से न्याय की मांग करता हूं." 

फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की जज फराह खान ने होली के त्यौहार के बारे में एक टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल भी किया जा रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 Ground Report: RJD दफ्तर में टिकट के लिए मेला! अतरंगी लोग भी पहुंचे | Patna