बिग बॉस 17 शुरु होने में कुछ ही दिन रह गए हैं, जिसके चलते शो की चर्चा लाजमी है. लेकिन आज भी फैंस सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का सीजन 13 की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इसी बीच शो की एक कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना ने होस्ट सलमान खान पर कुछ इल्जाम लगाए हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल, हिमांशी खुराना, जो पंजाबी इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में बिग बॉस 13 के बाद गंभीर मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करने के बारे में बात की.
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूट्यूब पर पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में हिमांशी खुराना ने कहा,
मैं हाल ही में अपनी लाइफ के सबसे कठिन दौर से गुजरी हूं. बिग बॉस 13 के बाद मैं मानसिक रूप से बहुत परेशान थी. मेरे पास जीवन में सब कुछ था लेकिन फिर भी कुछ कमी थी और मैं कुछ भी आनंद नहीं ले पा रही थी. मुझे लगेगा कि कुछ गड़बड़ है और मैं अपनी टीम को बताऊंगी कि मैं जीवन का आनंद नहीं ले रहा हूं. फिर मैंने एक मनोचिकित्सक से सलाह ली और मैं उसके सामने रोई.
आगे वह कहती हैं, ''मुझ पर उन चीजों का आरोप लगाया गया जो मैंने कभी नहीं किया. मैं चीजों पर चर्चा नहीं करना चाहता क्योंकि तब मेरे बारे में फिर से सहानुभूति लेने पर चर्चा होगी क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं है. चाहे वह मेरा रिश्ता हो, बिग बॉस में मेरी एंट्री हो या कोई और चीज, मेरे पास अपना पक्ष साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है. सभी पलों को एडिट करके पेश किया गया. उन्हें सनसनीखेज बनाकर पेश किया गया. इससे पूरे विषय का अर्थ ही बदल गया. मुझ पर उन चीजों का आरोप लगाया गया जो मैंने कभी नहीं किया
बिग बॉस के बारे में आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, जब मैंने बिग बॉस में एंट्री की तो बाद में कई लोग आए और मुझसे कहा, मैं एक वैंप की तरह दिखती हूं. मैं बहुत नॉर्मल थी और सबके साथ घुलमिल गई. मेरा और मेरे लहज़े का मज़ाक उड़ाया गया क्योंकि मैं हर किसी से जी कहकर बात करती थी. उन्हें यह समझ नहीं आया कि मैं उनका सम्मान कर रही हूं.
इतना ही नहीं होस्ट सलमान खान के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, जब मैं सलमान खान से कुछ चीजों को लेकर बात कर रही थी तो शो में दिखाया गया कि मैं लोगों को लड़ाने की कोशिश कर रही थी. रश्मि के साथ मेरी बातचीत को इस तरह पेश किया गया, जैसे कि मैं चुगली कर रही हूं. जिस पल मैंने बात करने की कोशिश की होस्ट ने मुझे रोक दिया. मैं चुप रही इसलिए नहीं कि मैं कायर थी बल्कि इसलिए चुप रही क्योंकि मैं सीनियर आर्टिस्ट का सम्मान कर रहा था. मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि जब सीनियर बात कर रहे हों तो उनका सम्मान करना चाहिए. मैं सम्मान दे रहा था लेकिन यह दिखाया गया कि सामने वाला सही था.' उन्हें इस बात का अहसास नहीं था कि सिर्फ इसलिए कि उनके पास शक्ति है, वे किसी का जीवन बर्बाद कर रहे हैं.